राजस्थान से आज होगी हज यात्रा की शुरुआत, पहली फ्लाइट में रवाना होंगे 164 जायरीन
दस्तावेज़ों की जांच और इमिग्रेशन प्रक्रिया समय पर पूरी हो
1 मई से 8 मई तक राजस्थान से 17 हजार फ्लाइट्स रवाना होंगी, जिनके माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों से जायरीन सऊदी अरब के लिए प्रस्थान करेंगे।
जयपुर। राजस्थान से हज यात्रा का आगाज आज शाम से हो जाएगा। जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शाम 6:10 बजे पहली फ्लाइट सऊदी अरब के लिए रवाना होगी, जिसमें 164 हज यात्री जाएगी। यह फ्लाइट जेद्दाह होते हुए मदीना पहुंचेगी। हज कमेटी ने यात्रियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे फ्लाइट समय से कम से कम 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पर रिपोर्ट करें, ताकि दस्तावेज़ों की जांच और इमिग्रेशन प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके।
1 मई से 8 मई तक राजस्थान से 17 हजार फ्लाइट्स रवाना होंगी, जिनके माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों से जायरीन सऊदी अरब के लिए प्रस्थान करेंगे। जयपुर एयरपोर्ट पर हज यात्रियों के लिए विशेष काउंटर, मेडिकल सुविधा और सहायता केंद्र की व्यवस्था की गई है, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। देश से इस वर्ष कुल 1,22,518 लोग हज यात्रा पर जाएंगे।
Comment List