हाईटेक नकबजन गिरफ्तार 24 लैपटॉप बरामद

चोरी के लैपटॉप खरीदने वाले दो खरीदार भी पकड़े

हाईटेक नकबजन गिरफ्तार 24 लैपटॉप बरामद

गिरफ्तार निखिल तलवार शराब पीने और क्रिकेट पर सट्टा लगाने का आदी हैं। इन आदतों के चलते उसके परिजन उसे साथ नहीं रखते। इसके पास जब रुपए खत्म हो जाते हैंं तो खुद की बाइक से कॉलोनियों और खासकर पीजी क्षेत्र में निकलता है।

ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने मंगलवार को शातिर हाईटेक नकबजन को गिरफ्तार कर चोरी के लैपटॉप खरीदने वाले दो खरीदारों को भी पकड़ा है। इनसे 24 लेपटॉप बरामद किए हैं। इन्होंने नकबजनी और चोरी की दो दर्जन वारदात कबूल की हैं। आरोपी लग्जरी लाइफ  स्टाइल जीने एवं क्रिकेट सट्टा खेलने के आदी हैं। गिरफ्तार निखिल तलवार (38) मालवीय नगर बगरू, राकेश कुमावत (25) गुर्जर की थड़ी मानसरोवर और शेरसिंह (50) भौंमियों का रास्ता जौहरी बाजार माणक चौक का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि 16 मई, 2023 को परिवादी अभिषेक ने रिपोर्ट दी कि 15 मई, 2023 को दिन में उसके घर से कोई चोर लैपटॉप चोरी कर ले गया। इस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर निखिल तलवार को पकड़ लिया। निखिल शातिर नकबजन एवं चोर है। इसने जयपुर शहर में करीब दो दर्जन घरों से दिन में लैपटॉप, नकदी और गहनों की चोरी की है। आरोपी निखिल की सूचना पर लैपटॉप खरीदने वाले राकेश और सोने के जेवर खरीदने वाले शेरसिंह को गिरफ्तार कर लिया।

यह था मामला
गिरफ्तार निखिल तलवार शराब पीने और क्रिकेट पर सट्टा लगाने का आदी हैं। इन आदतों के चलते उसके परिजन उसे साथ नहीं रखते। इसके पास जब रुपए खत्म हो जाते हैंं तो खुद की बाइक से कॉलोनियों और खासकर पीजी क्षेत्र में निकलता है। वहां किसी मकान का गेट बन्द मिलता है तो उसके अन्दर घुसकर नकदी, लैपटॉप और जेवर चोरी कर बाइक से होटल में चला जाता है। चोरी के लैपटॉप को अपने परिचित राकेश को बेचकर रुपए लेकर ऑनलाइन क्रिकेट पर सट्टा लगाता है। वह सोने-चांदी के जेवर अपने अन्य साथी ज्वेलर शेरसिंह को बेचता है। वह पिछले 5-6 माह में मानसरोवर एवं आसपास के क्षेत्रों में होटल में रुका है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

मौसम का बदला मिजाज : आसमान में छाए बादल, बारिश होने के बाद बढ़ा ठंड का प्रकोप मौसम का बदला मिजाज : आसमान में छाए बादल, बारिश होने के बाद बढ़ा ठंड का प्रकोप
शहर में दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बूंदाबांदी हुई। जयपुर समेत प्रदेश के 17 जिलों के लिए मौसम विभाग ने...
वायदा बाजार की नरमी का असर, चांदी 1500 रुपए और सोना 200 रुपए सस्ता
देश की सुरक्षा के प्रहरी के रूप में खड़ी है सेना, उनके अटूट साहस को सलाम : मोदी
कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर रुकी फ्लाइट
पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार
दिल्ली विधानसभा चुनाव : बंट सकता है आप का वफादार वोट बैंक, ऑटो वाले इस बार विकल्पों पर कर रहे विचार
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में जगह-जगह बनाए फूड कोर्ट और पिंक टॉयलेट