जिताऊ चेहरों के टिकट पर आलाकमान जल्द लेगा फैसला: पायलट
भाजपा पर हमला बोलते हुए पायलट ने कहा कि भाजपा के पास पौने पांच साल में कोई ठोस विजन ही नहीं दिखा। दिल्ली के नेताओं के भरोसे चुनाव मैदान में जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
जयपुर। कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य सचिन पायलट ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार रिपीट होने का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस आलाकमान जल्द ही जिताऊ चेहरों को टिकट देगा।
पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा कि अभी टिकटों को लेकर बैठकों का दौर जारी है। सभी स्तर पर फीडबैक और सर्वे के माध्यम से जिताऊ प्रत्याशियों की तलाश की जा रही है। ग्राउंड पर लगातार मिल रहे फीडबैक आधार पर कांग्रेस आलाकमान जल्दी ही जिताऊ प्रत्याशियों की सूची जारी करेगा। भाजपा पर हमला बोलते हुए पायलट ने कहा कि भाजपा के पास पौने पांच साल में कोई ठोस विजन ही नहीं दिखा। दिल्ली के नेताओं के भरोसे चुनाव मैदान में जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। जनता इनके बहकावे में नहीं आएगी। यही वजह है कि हम 2023 में राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट करेंगे और 2024 में इंडिया गठबन्धन की केंद्र में सरकार बनेगी।
Comment List