पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को अब प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त इलाज
फिलहाल आरयूएचएस से जुड़े अस्पतालों में ही मिलेगी सुविधा
जयपुर में आरयूएचएस हॉस्पिटल प्रताप नगर, जयपुरिया हॉस्पिटल मालवीय नगर और बनीपार्क स्थित डेंटल हॉस्पिटल में इन पाक शरणार्थियों को फ्री इलाज मिल सकेगा।
जयपुर। पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी जिन्हें अभी तक नागरिकता नहीं मिली है। उन लोगों को अब राज्य के कुछ सरकारी हॉस्पिटलों में मुफ्त इलाज मिल सकेगा। हालांकि इलाज केवल राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ एंड साइंसेज विश्वविद्यालय के संघटक मेडिकल कॉलेजों के अटेच हॉस्पिटलों में ही मिलेगा। एसएमएस या प्रदेश के दूसरे बड़े सरकारी हॉस्पिटलों में इलाज के लिए पैसे लगेंगे। दरअसल, पिछले दिनों आरयूएचएस की बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक हुई थी, जिसमें विश्व हिंदू परिषद् ने एक पत्र के जरिए आरयूएचएस कार्यवाहक वीसी को ज्ञापन दिया था, इसमें पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी जिनको अब तक भारत की नागरिकता नहीं मिली है। उन लोगों को राज्य के सरकारी हॉस्पिटलों में इलाज की फ्री सुविधा नहीं है। इसे देखते हुए इन लोगों को फ्री इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।
इसी प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में रखकर इस पर चर्चा के बाद निर्णय लिया कि इन शरणार्थी हिंदूओं को आरयूएचएस विश्वविद्यालय से जुड़े मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटलों में फ्री इलाज की सुविधा दी जाएगी। इसका भुगतान हॉस्पिटलों में बनी मेडिकल रिलिफ सोसायटी के फंड से किया जाएगा। इस सुविधा से जयपुर में आरयूएचएस हॉस्पिटल प्रताप नगर, जयपुरिया हॉस्पिटल मालवीय नगर और बनीपार्क स्थित डेंटल हॉस्पिटल में इन पाक शरणार्थियों को फ्री इलाज मिल सकेगा।
Comment List