अमेरिका की नागरिकता पाने के लिए सी-सेक्शन सर्जरी कराने वाली महिलाओं की संख्या में बढ़ोतरी, जल्द कराना चाहती है ऑपरेशन
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आदेश दिया
अमेरिका में जन्मसिद्ध नागरिकता के प्रावधान को खत्म करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आदेश दिया है
वॉशिंगटन। अमेरिका में जन्मसिद्ध नागरिकता के प्रावधान को खत्म करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आदेश दिया है। इस आदेश के बाद प्रवासी गर्भवती महिलाओं की समय से पहले डिलीवरी कराने के आग्रह में बढ़ोतरी हो गई है। इन महिलाओं की कोशिश है कि वह 20 फरवरी से पहले बच्चे को जन्म दे सके, क्योंकि इसके बाद अमेरिका में जन्मजात नागरिकता के नए नियम प्रभावी हो जाएंगे। इन नियमों के प्रभावी होने के बाद होने वाले बच्चे को अमेरीका की नागरिकता मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
डॉक्टरों ने दावा किया कि सी-सेक्शन सर्जरी से डिलीवरी कराने का आग्रह करने वाली महिलाओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। आग्रह करने वालों में अधिकतर महिलाएं भारतीय है। डॉक्टरों ने कहा कि जिन महिलाओं का गर्भ 8 या 9 महीने का हो गया है। वह जल्द ही ऑपरेशन कराकर बच्चे को जन्म देने का आग्रह कर रही हैं।
Comment List