हिस्ट्रीशीटर ने युवक को मारी गोली : शादी से पहले परिवार में मचा हड़कंप, आरोपी अपने साथी के साथ मौके से फरार

घटना ने पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ा दी

हिस्ट्रीशीटर ने युवक को मारी गोली : शादी से पहले परिवार में मचा हड़कंप, आरोपी अपने साथी के साथ मौके से फरार

आपसी रंजिश में एक हिस्ट्रीशीटर ने युवक पर गोलीबारी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। हिस्ट्रीशीटर रवि मेहरा (25) ने बबलू महावर (30) को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली युवक की जांघ में लगी है।

जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गंगापोल इलाके में सोमवार सुबह करीब 9 बजे आपसी रंजिश में एक हिस्ट्रीशीटर ने युवक पर गोलीबारी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। हिस्ट्रीशीटर रवि मेहरा (25) ने बबलू महावर (30) को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली युवक की जांघ में लगी है। घटना के बाद आरोपी अपने साथी के साथ बाइक से मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, बबलू महावर अपने घर के बाहर बैठे हुए थे। रवि मेहरा बाइक पर अपने एक साथी के साथ आया और उसने गोली चलाई। गोली मूल रूप से बबलू के चचेरे भाई अजय को निशाना बनाकर चलाई गई थी, लेकिन अजय ने तुरंत निशाने से हटकर खुद को बचा लिया। नतीजतन गोली बबलू महावर को लग गई। घायल बबलू को तुरंत इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज जारी है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।

इस घटना से सबसे ज्यादा परेशान बबलू का परिवार है, क्योंकि उनकी बहन की शादी 6 फरवरी को तय है। शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थीं, लेकिन इस घटना ने पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ा दी है। परिजनों का कहना है कि यह पुरानी रंजिश का नतीजा है और आरोपी ने जानबूझकर हमला किया। घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और घायल के परिजन ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस से आरोपी रवि मेहरा की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की और कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई। लोगों ने आरोप लगाया कि हिस्ट्रीशीटर इलाके में खुलेआम घूम रहा है और ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ब्रह्मपुरी थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। स्थानीय लोग इस घटना से आक्रोशित हैं और शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

ईसरदा-दौसा पेयजल परियोजना : दौसा एवं सवाई माधोपुर जिलों के1256 गांवों एवं 6 कस्बों में होगी पेयजल आपूर्ति, 4 हजार 58 करोड़ खर्च ईसरदा-दौसा पेयजल परियोजना : दौसा एवं सवाई माधोपुर जिलों के1256 गांवों एवं 6 कस्बों में होगी पेयजल आपूर्ति, 4 हजार 58 करोड़ खर्च
राजस्थान लंबे समय से पानी की कमी से जूझता रहा जिससे न केवल आम जनजीवन प्रभावित होता है बल्कि ग्रामीण...
उन्नाव रेप: कुलदीप सेंगर को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका, पिता की मौत मामले में सज़ा निलंबित करने से इनकार
ट्रंप का लीक पत्र: 'नोबेल नहीं मिला, अब शांति मेरी प्राथमिकता नहीं, ग्रीनलैंड पर चाहिए पूर्ण नियंत्रण'
मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल से हो रहा आर्थिक सशक्तीकरण, समाज के वंचित तबके को रियायती ऋण देकर आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बना रही राज्य सरकार
सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी: कर्नल सोफिया कुरैशी मामले में मंत्री विजय शाह पर 2 हफ्ते में फैसला ले सरकार
21 जनवरी को मंत्रिमंडल  की बैठक, विधानसभा में रखे जाने वाले कानूनों को मंजूरी मिलने के असर
'धमकियों से डरने वाले नहीं...',ग्रीनलैंड तनाव, यूक्रेन के लिए खतरे का संकेत