केमिकल से भरे टैंकर में भीषण आग, बचाव में लगी क्रेन भी धधकी
टैंकर और क्रेन के चालकों ने कूदकर अपनी जान बचा ली थी
नियाला गांव के पास बालाजी विहार कॉलोनी के सामने अचानक टैंकर असंतुलित होकर नाले पर पलट गया, जिससे उसके ढक्कन से केमिकल का रिसाव शुरु हो गया।
कोटपूतली। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर असंतुलित होकर पलटे केमिकल से भरे टैंकर को सीधा करते वक्त अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ही आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आलम यह रहा कि टैंकर को सीधा कर रही क्रेन को भी दूर ले जाने का मौका नहीं मिला और आग की चपेट में आई क्रेन भी कबाड़ में तब्दील हो गई। यह हादसा तड़के पनियाला गांव के पास हुआ। गनीमत रही कि टैंकर और क्रेन के चालकों ने कूदकर अपनी जान बचा ली थी। टैंकर में लगी भीषण आग के चलते हाइवे के दोनों तरफ आवागमन बंद कर दिया गया था, जिससे कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गई। डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक ने बताया कि यह टैंकर जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रहा था। रात्रि करीब ढाई बजे पनियाला गांव के पास बालाजी विहार कॉलोनी के सामने अचानक टैंकर असंतुलित होकर नाले पर पलट गया, जिससे उसके ढक्कन से केमिकल का रिसाव शुरु हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को सीधा करने के लिए क्रेन बुलाई और उसी सीधा करते वक्त शॉर्टसर्किट के एकाएक भीषण आग लग गई। आगजनी की आशंका को भांप पहले से ही सतर्क पुलिस ने तुरंत कोटपूतली समेत बहरोड़, नीमराना, केशवाना और आसपास की एक दर्जन दमकलों सहित एंबुलेंस को बुलाकर आग पर काबू पाना शुरु कर दिया।
Comment List