परीक्षार्थी की जनेऊ उतरवाने से आहत हूं, धर्मरक्षकों ने मौन साध रखा, इसे रोकें: यूनुस खान

परीक्षार्थी की जनेऊ उतारने से नाराज हुए मुस्लिम विधायक

परीक्षार्थी की जनेऊ उतरवाने से आहत हूं, धर्मरक्षकों ने मौन साध रखा, इसे रोकें: यूनुस खान

यूनुस ने सीएम को लिखा पत्र  जिन्होंने जनेऊ उतरवाई, उन पर सख्त कार्रवाई की मांग

जयपुर। भाजपा छोड़कर विधानसभा चुनावों में डीडवाना से निर्दलीय विधायक बने पूर्व मंत्री यूनुस खान ने परीक्षार्थियों की परीक्षा केन्द्र पर जनेऊ उतारने के मामले में सीएम को पत्र लिखा है। मांग की है कि ऐसी घटना में मेरा मन भारी आहत हुआ है। कथित धर्मरक्षकों ने इस पर मौन साध रखा है। इसे रोका जाए।

यूनुस ने अपने पत्र में लिखा है कि परीक्षाओं की पारदर्शिता से जरा भी समझौता नहीं होना चाहिए, लेकिन परीक्षा में परीक्षार्थियों के साथ हो रहे अन्याय से आहत होकर मुझे पत्र लिखना पड़ रहा है। 28 सितम्बर को सीईटी स्नातक में बांसवाड़ा से जयपुर में परीक्षा देने आए परीक्षार्थी हरने दवे से जांच के नाम पर उनकी जनेऊ उतरवाई गई। उसका सेंटर टोंक फाटक स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में आया था। इस धर्म संस्कार विरोधी घटना से मन आहत है। 

उन्होंने कहा कि दुखद आश्चर्य है कि यह घटना तब हुई है जब प्रदेश में आप जैसे व्यक्तित्व के धनी सीएम हैं। जो जनेऊ की अनिवार्यता और उसके वैदिक एवं पौराणिक महत्व से परिचित हैंं। यह दुखद है कि प्रदेश में इस प्रकार की घटनाएं निरंतर हो रही है और धर्मरक्षकों ने मौन साध रखा है। 

ऐसे वेद विरोधी कार्यों को रोकने के लिए तुरंत निर्देश दें
उन्होंने कहा कि मेरी आपसे प्रार्थना है कि इस प्रकरण में तुरंत प्रसंज्ञान लेकर इस प्रकार के वेद विरोधी कार्यों को रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों को अविलंब निर्देश दें। साथ ही इस प्रकरण में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि खान को पिछले चुनाव में भाजपा ने टिकट नहीं दिया। वे पूर्व वसुन्धरा सरकार के वक्त पीडब्ल्यूडी, परिवहन मंत्री रह चुके हैं। तब वे भाजपा का बड़ा मुस्लिम चेहरा रहे थे। 

Read More तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग

जनेऊ का पौराणिक महत्व भी बता डाला 
खान ने पत्र में कहा है कि प्राचीनतम संकेत वैदिक तैतिरीय संहिता में जनेऊ का महत्व बताया गया है। देवलस्मृति में स्पष्ट लिखा है कि वेदादि-तत्वों के जिज्ञासु दविज एक क्षण के लिए भी जनेऊ से रहित नहीं होते। मनु जैमिनि और कुमारिल भट्ट ने जनेऊ की महिमा में बहुत कुछ लिखा है।

Read More कश्मीर में ‘चिल्लई कलां’ शुरू, हिमांक बिंदु से नीचे गया तापमान

कहा कि बोधायन-गृहयसूत्र का कथन है-
यज्ञोपवीत परमं पवित्रं प्रजापतेर्यत्सहजं पुरस्तात। 
आयुष्यमद्यं प्रतिमुऋच शुभं यज्ञोपवीतं बलमस्तु तेज:। 

Read More गर्मियों के भेजे प्रस्ताव, अवैध जल कनेक्शन काटने में लाए तेजी : सावंत

Tags: unus khan

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस ने हीरालाल देवपुरा को अर्पित की पुष्पांजलि  कांग्रेस ने हीरालाल देवपुरा को अर्पित की पुष्पांजलि 
सत्येंद्र सिंह जादौन, कमल शर्मा सहित तमाम कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
सहकारिता आंदोलन में जिला सहकारी संघों की महत्वपूर्ण भूमिका : भोमाराम
डोनाल्ड ट्रम्प ने पनामा नहर को अमेरिका के स्वामित्व में वापस करने को लेकर दी धमकी
10 जवानों का हत्यारा नक्सली गिरफ्तार, किया था विस्फोट
रेस्टोरेंट कर्मचारी का अपहरण, मालिक से मांगी 10 लाख की फिरौती
भजनलाल शर्मा ने रिव्यू मीटिंग में कलेक्टरों को दिया 10 दिन का टास्क
पूरे देश में निकाला जाएगा अंबेडकर सम्मान मार्च : वेणुगोपाल