आईएएस प्रमोशन मामला : एसीएस की दो पोस्ट खाली, रेस में चार आईएएस
12 पदों पर पहले ही एसीएस मौजूद
राजस्थान में नए साल में आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन होने हैं।
जयपुर। राजस्थान में नए साल में आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन होने हैं। प्रिंसिपल सेक्रेटी से चार आईएएस अफसरों का नाम अतिरिक्त मुख्य सचिव यानी एसीएस में प्रमोशन के लिए हैं। लेकिन एसीएस स्तर की दो ही पद खाली हैं। ऐसे में चार आईएएस में प्रमोशन की रेस बरकरार है। प्रमोशन का मामला अब सरकार के स्तर पर लंबित है। फैसला अगर खाली पदों के मुताबिक हुआ तो आधे यानी दो आईएएस अफसरों को पदोन्नति से महरूम रहना पड़ेगा। कार्मिक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में एसीएस स्तर पर 1995 बैच के अधिकारियों का एसीएस में पदोन्नति होनी है। इस बैच के कुल पांच अधिकारियों में से एक आईएएस अधिकारी राजीव ठाकुर दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर है। शेष चार आईएएस अफसर सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. प्रवीण गुप्ता, जलदाय विभाग के प्रमुख सचिव भास्कर आत्माराम सावंत, अल्पसंख्यक मामलात विभाग के प्रमुख सचिव अश्विनी भगत, इंदिरा गांधी नहर बोर्ड के चेयरमैन कुंजीलाल मीणा का नाम शामिल है। वर्तमान में एसीएस स्तर की प्रदेश में 14 पद हैं। इनमें से 12 पदों पर पहले ही एसीएस मौजूद हैं। केवल दो ही पद खाली हैं।
सर्विस रूल्स को ओवर रूल्ड पर ही सभी की पदोन्नति संभव : वर्तमान में खाली दो पदों के इत्तर भी सरकार चाहे तो चारों आईएएस अफसरों को पदोन्नति देकर एसीएस में प्रमोट कर सकती है। सूत्रों के अनुसार पूरे मामले को कार्मिक विभाग ने सरकार स्तर पर भेज दिया है। हालांकि सरकार चाहे तो चारों आईएएस अफसरों को भी सर्विस रूल्स से ओवररूल्ड कर पदोन्नति दे सकती है। क्योंकि पूर्व में वर्ष 2017 और 2018 में भी इसी तरह से प्रमोट कर मौजूदा पदों से अधिक क्रमश: 6 और 9 पदों पर पदोन्नति दी गई थी लेकिन यह फैसला सरकार स्तर पर ही हो सकता है।
Comment List