कंवरलाल के निलंबन पर फैसला नहीं हुआ तो मैं सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा, एक देश में दो कानून कैसे हो सकते है : जूली
राहुल गांधी समय तो उनके फैसले को लेकर एजी के पास फाइल नहीं गई
विधायक कंवरलाल मीणा के मामले में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ऐलान किया है कि विधानसभा अध्यक्ष ने यदि इस पर फैसला नहीं लिया तो मैं खुद सुप्रीम कोर्ट जाकर लड़ाई लड़ूंगा
जयपुर। विधायक कंवरलाल मीणा के मामले में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ऐलान किया है कि विधानसभा अध्यक्ष ने यदि इस पर फैसला नहीं लिया तो मैं खुद सुप्रीम कोर्ट जाकर लड़ाई लड़ूंगा। पीसीसी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए टीकाराम जूली ने कहा कि अगर आज कंवरलाल मीणा की सदस्यता पर फैसला नहीं लिया तो मैं सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अपने नाम से रीट फाइल करूंगा।
जूली ने कहा कि अंता विधायक की अब तक सदस्यता रद्द क्यों नहीं गई। एक देश में दो कानून कैसे हो सकते हैं। राहुल गांधी समय तो उनके फैसले को लेकर एजी के पास फाइल नहीं गई। एक देश में दो कानून कैसे हो सकते है। संवैधानिक पदों पर बैठे हुए लोग इस तरह की असंवैधानिक बात करते हैं। विधानसभा अध्यक्ष हो चाहे मुख्यमंत्री हो सब ने तय किया हुआ है कि राजस्थान में कानून नाम की चीज नहीं छोड़नी है। कमेटी में मनोनयन हो एक कमेटी से दूसरे कमेटी में सभापति बदल दिया जो प्रक्रिया है विधानसभा अध्यक्ष की 180 नियम के तहत मेंबर बना सकते हो, 181 के अनुसार सभापति उन मेंबर में से चुन सकते हो लेकिन ऐसा कौन सा नियम है जिसके तहत सभापति को बदला जा सकता है। यह क्या कोई पटवारी तहसीलदार का ट्रांसफर है, केवल मजाक बना दिया है। विधानसभा का जो इतिहास है अब तक जितने भी लोग आए उन्होंने इसे मजबूत करने का काम किया है अगर उन्हें कोई ऑफ द रिकॉर्ड कुछ कह दे तो भी संवैधानिक पदों की बातें करते हैं और अब संवैधानिक पद पर बैठकर 21 दिन तक विधायक की सदस्यता रद्द नहीं कर रहे। हम चार बार राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष के पास चले गए, लेकिन ये कंवरलाल को बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
Comment List