आरयू में खुलेगा आईकेएस सेंटर भारतीय ज्ञान प्रणाली का खुलेगा केंद्र

आइकेएस सेंटर भारतीय ज्ञान प्रणाली का केन्द्र खोला जाएगा

आरयू में खुलेगा आईकेएस सेंटर भारतीय ज्ञान प्रणाली का खुलेगा केंद्र

मुख्य वक्ता के रूप में संस्कृत भारती के अखिल भारतीय प्रशिक्षण प्रमुख डॉ. विश्वास थे। अध्यक्षता जयपुर परिसर निदेशक प्रो. सुदेश कुमार शर्मा ने की।

जयपुर। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर परिसर में भारतीय भाषा अनुवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा मुख्य अतिथि थी। इस मौके पर केन्द्रीय विवि और राजस्थान विश्वविद्यालय के बीच समझौता हुआ, जिसके तहत राजस्थान विश्वविद्यालय में आइकेएस सेंटर भारतीय ज्ञान प्रणाली का केन्द्र खोला जाएगा। प्रो. कटेजा की मांग स्वीकार करते हुए जयपुर परिसर निदेशक प्रो. सुदेश कुमार शर्मा ने सेंटर खोलने कि स्वीकृति दी। मुख्य वक्ता के रूप में संस्कृत भारती के अखिल भारतीय प्रशिक्षण प्रमुख डॉ. विश्वास थे। अध्यक्षता जयपुर परिसर निदेशक प्रो. सुदेश कुमार शर्मा ने की। 

विशिष्ट अतिथि प्रो. वाईएस रमेश अध्यक्ष शिक्षा शास्त्र विद्या शाखा थे। कार्यशाला का शुभारंभ शुभारम्भ वैदिक मंगलाचरण से हुआ। राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा को अपनाया जाना चाहिए एवं पाश्चात्य संस्कृति का बिना सोचे समझे अंधानुकरण नहीं करना चाहिए। भाषानुवाद पर प्रकाश डालते हुये कहा की जो भी विषय है उसे उसकी प्रकृति के अनुरूप ही पढ़ाया जाना चाहिए तथा केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, क्योंकि यहां संस्कृत निष्ठवातावरण को बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्य वक्ता के रूप में पधारे संस्कृत भारती अखिल भारतीय शिक्षण प्रमुख डॉ. विश्वास ने सरल मानक संस्कृत के आधार पर सरलतम रूप में मातृभाषा से संस्कृत भाषा तथा क्लिष्ट संस्कृत भाषा से सरल संस्कृत भाषा में अनुवाद करना सिखाया। 

 

Tags: ru

Post Comment

Comment List

Latest News

पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार
डॉ दिव्यम की मूल पोस्टिंग कुंभलगढ़ के प्रथम श्रेणी चिकित्सालय में है, लेकिन उस पर रीछेड़ पशु चिकित्सा केंद्र का...
दिल्ली विधानसभा चुनाव : बंट सकता है आप का वफादार वोट बैंक, ऑटो वाले इस बार विकल्पों पर कर रहे विचार
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में जगह-जगह बनाए फूड कोर्ट और पिंक टॉयलेट 
तारागढ़ पर हजरत मीरा साहब के उर्स का झंडा चढ़ा, दरगाह रोशनी से जगमग
जरूरतमंद की मदद ईश्वर पूजा समान है : बिरला
भूखे-प्यासे मारे गए 100 से ज्यादा मजदूर
पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार