परिवहन निरीक्षकों की अवैध हिरासत प्रकरण ने पकड़ा तूल : कार्य का बहिष्कार शुरू, काली पट्टी बांधकर प्रदेश में प्रदर्शन
रेणु खंडेलवाल को ज्ञापन सौंपा
संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश चौधरी के नेतृत्व में परिवहन निरीक्षकों ने अपर परिवहन आयुक्त रेणु खंडेलवाल को ज्ञापन सौंपा।
जयपुर। धौलपुर में दो परिवहन निरीक्षकों को रातभर अवैध हिरासत में रखने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ ने इस घटना के विरोध में प्रदेश में काली पट्टी बांधकर कार्य किया और परिवहन मुख्यालय पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश चौधरी के नेतृत्व में परिवहन निरीक्षकों ने अपर परिवहन आयुक्त रेणु खंडेलवाल को ज्ञापन सौंपा।
संघ ने धौलपुर एसपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने के निर्देश जारी करने की मांग की। उन्होंने बताया कि कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदेशभर के परिवहन निरीक्षक सोमवार रात 12 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। जब तक दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी, जब तक यह जारी रहेगी।
Comment List