वन विभाग की मुस्तैदी से अवैध लकड़ी तस्करी नाकाम, 120 किमी पीछा कर ट्रक जब्त
आमजन से वन अपराधों की सूचना देने की अपील
वन अपराधों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए उप वन संरक्षक संभागीय गश्ती दल जयपुर एवं रेंज दौसा की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। बीती रात मुखबिर से मिली विश्वसनीय सूचना पर सिकंदरा से दिल्ली जा रहे अवैध लकड़ी से भरे ट्रक का पीछा किया गया। टोल तोड़ते हुए वाहन को कोटा की ओर मोड़ दिया और बार-बार संकेत देने के बावजूद नहीं रोका।
जयपुर। वन अपराधों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए उप वन संरक्षक संभागीय गश्ती दल जयपुर एवं रेंज दौसा की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। बीती रात मुखबिर से मिली विश्वसनीय सूचना पर सिकंदरा से दिल्ली जा रहे अवैध लकड़ी से भरे ट्रक का पीछा किया गया। चालक ने भांडारेज से एक्सप्रेस-वे का टोल तोड़ते हुए वाहन को कोटा की ओर मोड़ दिया और बार-बार संकेत देने के बावजूद नहीं रोका।
उप वन संरक्षक संभागीय गश्ती दल जयपुर अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस व लालसोट रेंज की टीम के सहयोग से लगभग 120 किलोमीटर पीछा कर ट्रक को एक रेस्टिंग एरिया से बरामद किया गया। ट्रक को रामगढ़ पचवारा थाना, दौसा में सुरक्षित खड़ा कराया गया है। मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है। वन विभाग ने आमजन से वन अपराधों की सूचना देने की अपील की है।

Comment List