जनवरी और फरवरी में तीन करोड़ अठहत्तर लाख उन्नीस हजार नौ सौ सत्तर घरेलू पर्यटक आए राजस्थान घूमने
राजस्थान एक ऐसा राज्य जहां हर यात्रा एक नई कहानी बुनती
राजस्थान में रोड ट्रिप टूरिज्म का चलन तेजी से बढ़ा है।
जयपुर। राजस्थान में रोड ट्रिप टूरिज्म का चलन तेजी से बढ़ा है। अब पर्यटक अपनी कारों और बाइक्स से लॉन्ग ड्राइव का आनंद लेने के लिए जयपुर, जैसलमेर, उदयपुर,माउंट आबू, रणथंभौर, कुम्भलगढ़ जैसे रूट को प्राथमिकता दे रहे हैं।
पर्यटन सचिव रवि जैन का कहना है कि राजस्थान अपने विविध पर्यटन उत्पादों और आधुनिक बुनियादी ढांचे के कारण घरेलू यात्रियों की पहली पसंद बनता जा रहा है। रोड ट्रिप टूरिज्म, कॉन्सर्ट टूरिज्म, वीकेंड गेटवे, धार्मिक पर्यटन और एमआईसीई इवेंट्स के बढ़ते प्रभाव से प्रदेश का पर्यटन उद्योग लगातार नई बुलंदियों को छू रहा है।नए साल के शुरुआती दौर में ही पिछले दो महीनों जनवरी व फरवरी में तकरीबन 3,78,19,977 घरेलू पर्यटक राजस्थान घूमने आ चुके हैं। जबकि पिछले साल 2024 के दौरान प्रदेश में 23 करोड़ से अधिक घरेलू पर्यटकों ने भ्रमण किया था।
पर्यटन के नए ट्रेंड : धार्मिक पर्यटन और वीकेंड गेटवे की बढ़ती मांग
पर्यटन सचिव जैन का कहना है कि कोविड के बाद से घरेलू पर्यटन में नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। धार्मिक पर्यटन और वीकेंड गेटवे की लोकप्रियता में जबरदस्त वृद्धि हुई है। चार धाम यात्रा, शिल्पग्राम पर्यटन, आयुर्वेदिक व वेलनेस टूरिज्म, ईको-टूरिज्म और विलेज टूरिज्म जैसे नए थीम पर आधारित यात्राएं तेजी से बढ़ रही हैं।
एमआईसीई और कॉन्सर्ट टूरिज्म में नई संभावनाएं :
राजस्थान मीटिंग, इन्सेंटिव कॉन्फ्रेंस व एग्जीबिश्नस (एमआईसीई) टूरिज्म के क्षेत्र में भी उभरता हुआ डेस्टिनेशन बन रहा है। बड़े कॉर्पोरेट इवेंट, बिजनेस समिट और इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस राजस्थान के विभिन्न शहरों में हो रहे हैं। इसके साथ ही राजस्थान अब कॉन्सर्ट टूरिज्म का भी हब बन रहा है जो युवा यात्रियों को आकर्षित कर रहा है।
Comment List