राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में मौसम साफ, धूप खिली, 26 से फिर शुरू होगी बारिश
अगले दो-तीन दिन बारिश का दौर धीमा रह सकता
राजस्थान में जयपुर सहित कई जिलों में मौसम साफ है और धूप खिली हुई है।
जयपुर। राजस्थान में जयपुर सहित कई जिलों में मौसम साफ है और धूप खिली हुई है। वहीं, अगले दो-तीन दिन बारिश का दौर धीमा रह सकता है। मौसम विभाग ने अब 26 जुलाई को 6 जिलों में बारिश की चेतावनी दी है। इससे पहले मौसम साफ रह सकता है। छिटपुट इलाकों को छोड़कर ज्यादातर इलाकों में बारिश के आसार बेहद कम हैं।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- गुरुवार को बंगाल की खाड़ी में एक नया लो-प्रेशर एरिया बनने की संभावना है। इसके असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 26 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 26 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश का दौर सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान 27-28 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है।

Comment List