सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण : रेलवे जंक्शन के पास दुकानों के बाहर गंदगी देख डॉ. पटेल हुई नाराज, स्वास्थ्य निरीक्षक को दिया नोटिस
मौके पर ही स्वास्थ्य निरीक्षक को बुलाकर फटकार लगाई
शहर की सफाई व्यवस्था का हाल जानने के लिए हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल देर रात निगम रेलवे जंक्शन के बाहर सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।
जयपुर। शहर की सफाई व्यवस्था का हाल जानने के लिए हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल देर रात निगम रेलवे जंक्शन के बाहर सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। जहां दुकानों के बाहर गंदगी देख आयुक्त ने नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर ही स्वास्थ्य निरीक्षक को बुलाकर फटकार लगाई और जोन उपायुक्त सुनील कुमार को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
डॉ. पटेल पिछले तीन दिनों से लगातार रात में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रही है। डॉ. पटेल ने बताया कि हेरिटेज निगम की स्वास्थ्य शाखा के अधिकारी भी लगातार फील्ड में सक्रिय होकर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ कर रहे हैं। आयुक्त खुद भी देर रात विभिन्न जगहों पर औचक निरीक्षण कर रही है, जिसमें लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों को नोटिस देकर कार्रवाई की जा रही है। जयपुर शहर को वर्ल्ड हेरिटेज का खिताब दिया जा चुका है। दूरदराज के लोग शहर की खूबसूरती को निहारने आ रहे है।
व्यापारियों को हिदायत, दुकानों के बाहर रखें डस्टबिन :
आयुक्त ने दुकानों के बाहर डस्टबिन नहीं होने पर भी कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी दुकानदार बाहर डस्टबिन रखें और कचरा सड़क पर नहीं फेंके।

Comment List