राजधानी जयपुर में ही स्कूलों के हालात इतने खतरनाक, दूरदराज का तो अंदाजा आप लगा ही लें...
फील्ड में उतरे अधिकारी, जर्जर भवनों का निरीक्षण
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों और जर्जर मकानों का सघन सर्वे किया
जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों और जर्जर मकानों का सघन सर्वे कर क्षतिग्रस्त एवं जीर्ण-शीर्ण भवनों को चिन्हित करने व उनको तत्काल वैकल्पिक स्थानों पर शिफ्ट किया जाए। कलक्टर ने मानसून सीजन में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिले के सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों को निरीक्षण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि हर हाल में विद्यार्थियों की सुरक्षा हो और किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाए। लापरवाही एवं किसी भी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति में व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी। कलक्टर के निर्देशों की अनुपालना में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी शनिवार को राजकीय अवकाश के दिन फील्ड में उतरे एवं क्षेत्र में संचालित सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद अधिकारी जर्जर भवनों की मरम्मत कार्य सुनिश्चित करेंगे। साथ ही इस अवधि में वैकल्पिक स्थान पर ऐसे विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन होगा।
सात दिन में रिपोर्ट
विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा सात दिन में जिले में ढीली विद्युत लाइन, कम ऊंचाई पर लगे ट्रांसफार्मर, टेढ़े एवं जर्जर विद्युत पोल इत्यादि को दुरुस्त करवा कर निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप व्यवस्था सुचारू होने का सर्टिफिकेट जारी करवाने के निर्देश दिए। कलक्टर ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों एवं पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को विद्यालय परिसर में जर्जर भवनों, कमरों में विद्यार्थियों को नहीं बैठाने, आस-पास के क्षेत्र को चिन्हित कर ब्लॉक करने, वर्षाकाल में विद्यालय भवन की छतों का नियमित निरीक्षण करने, छतों एवं नालों की सफाई करवाने, भवन की छतों पर जल निकासी सुनिश्चित करने, विद्यालय भवन एवं चारदीवारी की नीवों में पानी न भरे, गड्ढे तो तुरंत सूखी मिट्टी से भरवाने तथा विद्यालय परिसर में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

Comment List