Income Tax Raid : रेलवे और एनएचआई के ठेकेदारों पर आयकर विभाग के छापे, शक के दायरे में 10 ठेकेदार
मकान घर और दफ्तर के चारों तरफ सुरक्षा इंतेजाम
आयकर विभाग ने रेलवे और एनएचआई से जुड़े ठेकेदारों के खिलाफ देशभर में 40 ठिकानों पर की छापेमारी। जयपुर, उदयपुर, दिल्ली, यूपी और गुजरात शामिल। जयपुर स्थित ग्लोबल बिल्डस्टेट मुख्य केंद्र रहा। 8,000 करोड़ टर्नओवर वाली रोड ठेकेदार कंपनी समेत कई फर्मों के ठिकानों पर सर्च जारी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम।
जयपुर। आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने गुरुवार को रेलवे और एनएचआई के ठेके लेने वाले ठेकेदारों के यहां देशभर में अल सुबह से छापेमारी शुरू की। राजस्थान आयकर इन्वेस्टिगेशन शाखा की टीम भी प्रदेश में करीब 10 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग की टीम रेलवे, एनएचआई रोड ठेकेदारों के जयपुर, उदयपुर, दिल्ली, यूपी, गुडगांव, मध्यप्रदेश और गुजरात समेत 40 ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। आयकर अधिकारियों ने सुरक्षा बल के साथ अलसुबह से छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। जयपुर के श्यामनगर स्थित ग्लोबल बिल्डस्टेट कार्यालय इस ऑपरेशन का मुख्य गढ़ बताया जा रहा हैं।
टीम ने ग्लोबल बिल्डस्टेट से जुडे हुए करीब 10 ठेकेदारों पर भी टीमें भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। रोड ठेकेदार का सालाना 8 हजार करोड़ का टर्न ओवर बताया गया है, कंपनी में सुबह पहले हुई आईटी के रेड के बाद टीम ने मकान घर और दफ्तर के चारों तरफ सुरक्षा इंतेजाम कर दिया हैं। जानकारों की माने तो रोड ठेकेदार की कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड भी हैं। जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट, राजीव कुमार विजय, विकास गर्ग, पेस इंफ्रा टेक, डिसेंट काँट्रेकट्र के ठिकानों पर पुलिस टीम निरंतर सर्च कर रही हैं।

Comment List