तापमान में बढ़ोतरी, सर्द हवा का असर
गलन और सर्द हवा से राहत नहीं
राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 24.6 और रात का तापमान 8.5 डिग्री दर्ज हुआ। करौली में 3.9, धौलपुर 4.5 डिग्री दर्ज होने से खेतों में पाला गिरने से फसल को नुकसान हुआ है।
ब्यूरो/ नवज्योति, जयपुर। राज्य में अभी सर्दी से राहत नहीं मिल पाई है। तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई, लेकिन गलन, सर्द हवा से राहत नहीं मिल पाई है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कोहरे का असर बेहद कम होने से वाहन चालकों को राहत मिली है। राज्य के कुछेक हिस्सों में तापमान कम रहने से खेतों में पाला गिरने की सूचना है। राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 24.6 और रात का तापमान 8.5 डिग्री दर्ज हुआ। करौली में 3.9, धौलपुर 4.5 डिग्री दर्ज होने से खेतों में पाला गिरने से फसल को नुकसान हुआ है। सबसे अधिक नुकसान सब्जियों को है।
कहां कितना दर्ज हुआ रात का तापमान
अजमेर 10.3, भीलवाड़ा 7.4, टोंक 7.7, अलवर 3.9, सीकर 8.5, पिलानी 6.4, चित्तौड़गढ़ 7.2, उदयपुर 8.8, बाड़मेर 8.4, श्रीगंगानगर 6.2, धौलपुर 4.5, अंता 7.0, संगरिया 6.4, जालौर 5.6, फतेहपुर 6.3, करौली 3.9 डिग्री रात का तापमान दर्ज हुआ।
Comment List