इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 9 सितम्बर से शुरू होगी
100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत जॉब कार्डधारी परिवार को 100 दिन का रोज़गार मिलेगा। जॉब कार्डधारी परिवार के वे सभी लोग जिनकी उम्र 18 से 60 साल है वे इसके पात्र हैं।
जयपुर। राजस्थान में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 9 सितम्बर से शुरू होने जा रही है। यह शहरी क्षेत्रों में रोजगार मुहैय्या कराने की देश की सबसे बड़ी रोजगार योजना है। इस योजना में शहरी क्षेत्र के बेरोजगारों को हर साल 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य सरकार ने योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 800 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान रखा है। राजस्थान में कोरोना महामारी से रोजगार छिन जाने से असहाय हो चुके परिवारों को लाभ मिलेगा।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत जॉब कार्डधारी परिवार को 100 दिन का रोज़गार मिलेगा। जॉब कार्डधारी परिवार के वे सभी लोग जिनकी उम्र 18 से 60 साल है वे इसके पात्र हैं। पंजीयन जनआधार कार्ड के जरिए होगा। बता दें कि एक ही परिवार के लोगों को अलग-अलग पंजीयन कराने की जरुरत नहीं है।

Comment List