26 नवंबर को संविधान दिवस पर नगर निकायों में विशेष कार्यक्रमों के निर्देश

संविधान दिवस पर नगर निकायों में विशेष कार्यक्रमों के निर्देश जारी

26 नवंबर को संविधान दिवस पर नगर निकायों में विशेष कार्यक्रमों के निर्देश

स्वायत्त शासन विभाग ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर सभी नगर निगमों, परिषदों और पालिकाओं को विशेष गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। प्रस्तावना वाचन, जनजागरूकता कार्यक्रम, सार्वजनिक भवनों की प्रकाश सज्जा और “हमारा शहर, हमारा संविधान” थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विभाग ने सभी निकायों से समयबद्ध रिपोर्ट भेजने को कहा है।

जयपुर। स्वायत्त शासन विभाग ने 26 नवंबर को मनाए जाने वाले संविधान दिवस (Samvidhan Diwas) के अवसर पर सभी नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पालिकाओं को विशेष गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के आधार पर यह आदेश जारी किया है।

आदेश में कहा गया है कि संविधान में निहित मूल्यों और सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार करने तथा नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रत्येक नगर निकाय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। निर्देशों के अनुसार—

नगर निकाय क्षेत्र में सामुदायिक स्तर पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। सार्वजनिक भवनों में प्रकाश व्यवस्था कर विशेष माहौल बनाया जाए। शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से संविधान के महत्व का प्रसार किया जाए। “हमारा शहर, हमारा संविधान” थीम पर विशेष गतिविधियां आयोजित हों, ताकि नागरिकों में संवैधानिक कर्तव्यों को लेकर जागरूकता बढ़े।

विभाग ने कहा है कि नगर निकाय अपने-अपने क्षेत्रों में इन कार्यक्रमों का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करें। साथ ही इन गतिविधियों की रिपोर्ट समयबद्ध रूप से विभाग को भेजी जाए। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव द्वारा जारी इस आदेश की प्रति संबंधित विभागों और अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी गई है।

Read More प्रेमी कैलाश गुर्जर की मौत के बाद प्रेमिका ने भी तोड़ा दम, जेठ-ससुर ने लगाई थी आग

Post Comment

Comment List

Latest News

राहुल गांधी का लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बड़ा बयान, आरएसएस और ‘समानता’ के मुद्दे पर संसद में हंगामा राहुल गांधी का लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बड़ा बयान, आरएसएस और ‘समानता’ के मुद्दे पर संसद में हंगामा
लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी के भाषण से जुड़ी टिप्पणियों पर हंगामा हो गया। उन्होंने...
जेल में बंदियों ने प्रवासी राजस्थानी दिवस पर बनाई अद्भुत सैंड आर्ट, संस्कृति और गौरव का अनूठा प्रदर्शन
कार-बाइक की टक्कर में एक की मौत : रैपीडो से कमरे पर लौट रहा था युवक, चार वाहन पुलिस कस्टडी में 
“फिक्की फ्लो जयपुर में शोभा डे की प्रेरक शाम — ‘एम्ब्रेसिंग द सेंसुअल सेल्फ’ ने जगाया आत्म-अभिव्यक्ति और नारीत्व का नया दृष्टिकोण”
7 डिजिट गड़बड़झाले पर सख्त परिवहन मुख्यालय: 20 दिसंबर तक अनिवार्य एफआईआर, दोषी कार्मिकों पर होगी कड़ी कार्रवाई
गड़बड़ी पाये जाने पर एयरलाइंस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी: नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू
मोबाइल व नकदी लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, बाइक समेत दो मोबाइल बरामद