कार-बाइक की टक्कर में एक की मौत : रैपीडो से कमरे पर लौट रहा था युवक, चार वाहन पुलिस कस्टडी में
मृतक के बड़े भाई मनफूल ने रिपोर्ट दर्ज कराई
बजाज नगर थाना इलाके में सोमवार देर रात रैपीडो से कमरे पर लौट रहे युवक की बरकत नगर के पास एक कर से दुर्घटना हो गई। घायल बाइक सवार को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।दुर्घटना थाना पुलिस ने बताया कि युवक सुनील कुमार निवासी सुनील कुमार गांव से जयपुर जंक्शन आया।
जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में सोमवार देर रात रैपीडो से कमरे पर लौट रहे युवक की बरकत नगर के पास एक कर से दुर्घटना हो गई। घायल बाइक सवार को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।दुर्घटना थाना पुलिस ने बताया कि युवक सुनील कुमार निवासी सुनील कुमार गांव से जयपुर जंक्शन आया।
जहां से बरकत नगर स्थित अपने कमरे पर लौटते समय बरकत नगर सर्किल पर पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। मृतक के बड़े भाई मनफूल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने ने दुर्घटना ग्रस्त चार वाहनों को कस्टडी में रखा है।

Comment List