पीकेसी के तहत चंबल एक्वाडक्ट के काम को गति देने के निर्देश, अधिकारियों ने 20 रिंग मशीनें करने का दिया आश्वासन
स्टील स्टॉक करने के निर्देश दिए
कास्टिंग यार्ड के लिए साइट एक्सप्लोर करने एवं आगामी 20-30 दिन का सीमेंट व स्टील स्टॉक करने के निर्देश दिए।
जयपुर। संशोधित पार्वती कालीसिंध-चंबल परियोजना के पैकेज-टू के अन्तर्गत प्रगति कार्य चंबल एक्वाडक्ट का राजस्थान वाटर ग्रिड कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य अभियंता रवि सोलंकी ने मेघा कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेघा इंजीनियरिंग की ओर से किए आठ रिंग मशीनों के जरिए किए जा रहे पाइल कंस्ट्रक्शन कार्यों को गति देने के निर्देश दिए गए।
इस पर मेघा कंपनी के अधिकारियों ने आगामी महीने में 20 रिंग मशीनें करने का आश्वासन दिया। कार्य की प्रगति को गति देने के लिए चंबल नदी के राइट फलेंक में अतिरिक्त कैंप स्थापित करने बेचिंग प्लांट, कास्टिंग यार्ड के लिए साइट एक्सप्लोर करने एवं आगामी 20-30 दिन का सीमेंट व स्टील स्टॉक करने के निर्देश दिए।

Comment List