युवक के सुसाइड मामला: कम्पनी के बॉस समेत अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की जांच 

अब मैं सब हार गया

युवक के सुसाइड मामला: कम्पनी के बॉस समेत अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की जांच 

मुकेश ने लिखा कि मैं यह कदम मेरे ऑफिस के बॉस दिलीप सिंह चौहान और राजेश अरोड़ा के कारण उठा रहा हूं।

जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में चार दिन पूर्व एक युवक के विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एफएसएल की सहायता से साक्ष्य जुटाए हैं और जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में मृतक मुकेश जांगिड़ निवासी आनंद विहार बैनाड़ रोड के परिजनों ने मौके से मिले सुसाइड नोट के आधार पर कम्पनी के बॉस समेत अन्य कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट पर पुलिस जांच कर रही है। 

अब मैं सब हार गया...
एएसआई राम सिंह ने बताया कि गम्भीर हालत में 12 अप्रेल को परिजन मुकेश को एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे एसएमएस रैफर कर दिया। एसएमएस में कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों को मुकेश का लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था कि पापा, मम्मी, रेखा, बबलू, पुचू सॉरी कि मैं यह लाइफ खत्म कर रहा हूं। पापा जहां तक लड़ सकता था, वहां तक लड़ा हूं, लेकिन क्या करूं अब मैं सब हार गया। 

इन पर लगाए आरोप
मुकेश ने लिखा कि मैं यह कदम मेरे ऑफिस के बॉस दिलीप सिंह चौहान और राजेश अरोड़ा के कारण उठा रहा हूं। उन दोनों ने मुझे बहुत परेशान कर रखा है। ऑफिस के एग्जाम में कुछ गलत काम हुआ है। मैंने कई बार बॉस के पूछने पर भी उनको बताया था। लेकिन उन्होंने यही बोला कुछ नहीं होगा। जब यह मामला सबके सामने आ गया तो मुझे रोज ऑफिस में बॉस और राजेश की ओर से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। मुझसे इन सभी ने खाली पेपर पर लिखवा लिया कि यह सब गलत काम मैंने ही किए हैं।

मैं खुद को जेल जाते हुए नहीं देख सकता
मुकेश ने लिखा कि पापा मैं अपने आप को जेल में जाते हुए नहीं देख सकता हूं। मुझे पता है आप और रेखा तो मान भी जाएंगे लेकिन और सभी लोग ताने ही मारेंगे। रेखा बीच रास्ते में छोड़कर जा रहा हूं इसके लिए सॉरी। मैंने तुझे दिन में बताया था कि ऑफिस में यह सब चल रहा है, लेकिन पापा-मम्मी को बताने के लिए मैंने ही मना किया था। मैं नहीं चाहता कि वो परेशान हों, लेकिन इन सभी बातों का अब कोई लेना देना नहीं है। बबलू सॉरी यार तुझे कभी कोई खुशी नहीं दे पाया। लोकेश पापा-मम्मी का ध्यान रखना।

Read More बाइक राइडर की सड़क दुर्घटना में मौत : ट्रक ने मारी टक्कर, दो घायल 

Post Comment

Comment List

Latest News

पेरू में कोर्ट ने सुनाया फैसला, पूर्व राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को भ्रष्टाचार के मामले में 15 साल की सजा पेरू में कोर्ट ने सुनाया फैसला, पूर्व राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को भ्रष्टाचार के मामले में 15 साल की सजा
पेरू की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति ओलांटा हुमाला और उनकी पत्नी नादिन हेरेडिया को धन शोधन का दोषी पाते...
जस्टिस बीआर गवई होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश, 52वें सीजेआई के तौर पर लेंगे शपथ
नेशनल हेराल्ड केस में नौटंकी कर रही है कांग्रेस : राजस्थान में विकास को लेकर उनके पास विजन नहीं, जोगाराम पटेल ने कहा- कांग्रेस के साथ कभी नहीं आएगी जनता
बाइक राइडर की सड़क दुर्घटना में मौत : ट्रक ने मारी टक्कर, दो घायल 
घोटालेबाजों का महिमामंडन नहीं करें कांग्रेस : कानून को अपना काम करने दें, रविशंकर प्रसाद ने कहा- परिवार के एक सदस्य ने 3 करोड़ में कृषि जमीन खरीदी और 58 करोड़ में बेच दी
अमेरिका में कोर्ट ने भारतीय छात्र को निर्वासित करने से रोका, कहा- ट्रम्प प्रशासन नहीं कर सकता निर्वासन सहित कोई कानूनी कार्रवाई 
रणथंभौर में बच्चे को उठाकर ले गया टाईगर : मंदिर में दर्शन करने आया था परिवार, बच्चे को छुड़ाने की कोशिश में जुटे अधिकारी