सोशल मीडिया के उपयोग की लिमिट करें तय : ट्विंकल खन्ना
सेशन को मॉडरेट चेयरपर्सन डॉ. रिम्मी शेखावत
समय बदल रहा है, लेकिन यही उनकी शक्ति है क्योंकि यही उन्हें बेहतर प्रबंधक और नेता बनाता है, इसलिए शिकायत करने के बजाय अपनी इसे ताकत पर उन्हें गर्व होना चाहिए है।
जयपुर। फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की ओर से मंगलवार को रामबाग स्थित एक होटल में ब्रेन्स ब्यूटी एंड बेंटर विषय पर एक टॉक शो आयोजित किया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बॉलीवुड एक्ट्रेस व लेखिका ट्विंकल खन्ना शामिल हुई। दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन डॉ. रिम्मी शेखावत ने सदस्यों से अपनी जर्नी साझा करते हुए कहा कि इस वर्ष हम हेरिटेज, हेल्थ और हरमनी थीम पर काम करेंगे। फिक्की की नेशनल चेयरपर्सन रहीं नीता बूचरा ने सशक्त महिला, सशक्त समाज और सशक्त भारत पर बात की। उन्होंने मेंबर्स से कहा कि मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता ट्विंकल खन्ना ने नेपोटिज्म, चार्टड अकाउंटेंट, राइटिंग स्किल्स, जनरेशन गैप, सोशल मीडिया ट्रॉलिंग, फाइनेंशियल फ्रीडम, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सहित अन्य विषयों पर चर्चा की। सेशन को मॉडरेट चेयरपर्सन डॉ. रिम्मी शेखावत ने किया।
ट्विंकल और रिम्मी ने महिलाओं से प्रश्न किया कि जिंदगी में सब कुछ उथल-पुथल होने पर है, ऐसे में इसका क्या उपाय हो सकता है। इस पर एक महिला ने कहा कि हमें रोज मेडिटेशन करना चाहिए, अच्छी सोच रखनी चाहिए। सोशल मीडिया पर बात करते हुए टिवंकल ने कहा कि लोग इसका बहुत ज्यादा उपयोग करने लग गए हैं। इसके उपयोग की लिमिट तय होनी चाहिए। कार्यक्रम में रिम्मी ने ट्विंकल खन्ना के साथ ट्विंकल ट्विंकल रेपिड स्टार खेला, जिसमें उनसे कई मजेदार प्रश्न पूछे गए। वहीं फ्लो सदस्यों ने ट्विंकल खन्ना से कई विषयों को लेकर सवाल-जवाब भी किए।
इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर में अपने अनुभव शेयर किए। ट्विंकल ने महिला सशक्तीकरण के बारे में व्यावहारिक दृष्टिकोण दिए कि महिलाएं मल्टीटास्कर हैं, अपने काम के साथ साथ घर और बच्चों जैसे कुछ क्षेत्र अभी भी उनकी जिÞम्मेदारी हैं। हालांकि समय बदल रहा है, लेकिन यही उनकी शक्ति है क्योंकि यही उन्हें बेहतर प्रबंधक और नेता बनाता है, इसलिए शिकायत करने के बजाय अपनी इसे ताकत पर उन्हें गर्व होना चाहिए है।
Comment List