डिमांड बढ़ने से शहरी इलाकों में 8 घंटे तक हो सकती है बिजली कटौती

कोयला मिलने में अभी एक महीने से ज्यादा का समय लगेगा

डिमांड बढ़ने से शहरी इलाकों में 8 घंटे तक हो सकती है बिजली कटौती

बिजली उत्पादन के लिए खदानों से कोयला मिलने में अभी एक महीने से ज्यादा का समय लगेगा। कई उत्पादन इकाइयां ठप रहने और बिजली डिमांड बढ़ने से प्रदेश के ग्रामीण और शहरी इलाकों में सात से आठ घंटे तक बिजली कटौती हो सकती है।

जयपुर। बिजली उत्पादन के लिए खदानों से कोयला मिलने में अभी एक महीने से ज्यादा का समय लगेगा। कई उत्पादन इकाइयां ठप रहने और बिजली डिमांड बढ़ने से प्रदेश के ग्रामीण और शहरी इलाकों में सात से आठ घंटे तक बिजली कटौती हो सकती है। ऊर्जा विभाग ने कटौती की देखरेख बढ़ाने के साथ ही बड़े शहरी इलाकों में भी बिजली कटौती के निर्देश दिए हैं। ऊर्जा विभाग ने कटौती के लिए कोयला संकट के बीच डिमांड बढ़ना प्रमुख कारण माना है। छह करोड़ 69 लाख यूनिट की डिमांड यानि 31 प्रतिशत बढ़ी है। इसके मुकाबले उत्पादन घट गया है। राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम ने देश के अन्य राज्यों में भी कटौती का तर्क देते हुए कहा है कि देश में इस साल तेज गर्मी के चलते बिजली मांग गत 38 वर्षों की तुलना में सर्वाधिक स्तर पर पहुंच गई है।

लंबे समय से नहीं मिला शटडाउन
निगम ने वर्ष 2020-21 में 29141 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन, वर्ष 2021-22 में 34287.28 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया। कोयला संकट बावजूद वर्ष 2022 में अब तक 8889.51 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन हो चुका है। मांग बढ़ोतरी के बीच उत्पादन इकाइयों को लम्बे समय से शटडाउन नहीं मिल पा रहा था। इसके चलते कालीसिंध 600 मेगावाट, सूरतगढ़. 250 मेगावाट क्षमता, कोटा की 210 मेगावाट क्षमता की इकाइयों को बंद करना पड़ा। मई में इनसे उत्पादन शुरू हो सकता है।

छबड़ा में उत्पादन शुरू
छबड़ा 250 मेगावाट इकाई से उत्पादन शुरू हो गया। सूरतगढ़ सुपरक्रिटिकल की 660 मेगावाट की इकाई जून तक शुरू हो सकती है। कोल इंडिया से अभी 10.5 रेक कोयले की आपूर्ति जारी है। उत्पादन निगम की कोल आधारित इकाइयों की स्थापित क्षमता 7580 मेगावाट की इकाइयों से विद्युत उत्पादन के लिए 27 कोयले की रेक प्रतिदिन की आपूर्ति जरूरी है।

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई