कई मायनों में खास होगा कांग्रेस का चिंतन शिविर, राहुल को कांग्रेस की फिर कमान सौंपने का प्रस्ताव भी होगा पारित
विधायक देंगे फिर से सत्ता में आने के सुझाव
गहलोत फिर दिखाएंगे विधायकों का साथ
जयपुर। उदयपुर में 13 से 15 मई तक होने वाला कांग्रेस का चिंतन शिविर कई मायनों में खास होगा। शिविर में कांग्रेस की वर्तमान दशा और दिशा पर गहन मंथन के साथ ही अगले आलाकमान के लिए राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव भी पारित हो सकता है। चूंकि कांग्रेस के राष्टÑीय अध्यक्ष का चुनाव अगस्त-सितम्बर महीने में होना है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि फिलहाल कांग्रेस की बागडोर गांधी परिवार के हाथों में ही रहे। इसके लिए वे कई बार राहुल गांधी के नाम का जिक्र भी कर चुके हैं।
विधायक देंगे फिर से सत्ता में आने के सुझाव
शिविर में 15 मई को राजस्थान के कांग्रेस और उसके समर्थक विधायकों के साथ सोनिया और राहुल गांधी की बैठक होगी। इसमें सभी विधायक कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने के लिए अपने सुझाव देंगे। इस चिंतन शिविर में कांग्रेस के सौ से ज्यादा विधायक मंशा जाहिर करेंगे कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार बेहत्तर काम कर रही है। गहलोत के नेतृत्व में चुनाव होने से इसका पार्टी को लाभ मिलेगा। यानी कि कांग्रेस और उसके समर्थित विधायक एक बार फिर अशोक गहलोत को ही मुख्यमंत्री बनाए रखने के लिए सोनिया और राहुल के सामने बहुमत का आंकड़ा पेश करेंगे। विधायक ये साबित करेंगे कि फिलहाल राजस्थान में वे गहलोत के सिवाय और किसी के पक्ष में नहीं है।
Comment List