झोटवाड़ा थाना इलाके के शिवाजी नगर स्थित केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग
आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया
झोटवाड़ा थाना इलाके के शिवाजी नगर स्थित के केमिकल फैक्ट्री में करीब 2:30 बजे भीषण आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग की लपटों को देख आसपास के रहने वाले लोग घरों से बाहर आ गए।
जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके के शिवाजी नगर स्थित के केमिकल फैक्ट्री में करीब 2:30 बजे भीषण आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग की लपटों को देख आसपास के रहने वाले लोग घरों से बाहर आ गए। सूचना पर पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची। आग बुझाने का काम शुरू किया। आग मेडिसिन सप्लाईऔर कागज के डिब्बे बनाने वाली फैक्ट्री में लगी थी। फैक्ट्री में भारी संख्या में केमिकल के डिब्बे रखे हुए थे।
दमकलकर्मियों ने रेस्क्यू चलाकर तीन डिब्बे को बाहर निकाला। ऐसे में बड़ा हादसा होने से बच गया। आग बुझाने के लिए हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म मशीन को भी मौके पर बुलाया गया था। इस मशीन के माधयम से दमकलकर्मियों ने सीढ़ियों के द्वारा फैक्ट्री की छत पर से आग पर काबू किया। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं लगा पाया है। आग बुझाने के लिए पुलिस ने आसपास के ट्रैफिक को बंद कराया था। इसके साथ ही आग पर काबू पाने के लिए आसपास के फायर स्टेशन से करीब 20 दमकल मौके पर पहुंची थी। इन दमकलों ने कई फेरे लगाकर आग पर काबू किया। प्रारंभिक जांच में आग में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Comment List