लोगों ने पानी की किल्लत को लेकर जलदाय विभाग के कार्यालय के बाहर दिया धरना
मुख्य दरवाजे पर ताला लगा दिया
भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों ने पानी की किल्लत को लेकर जलदाय विभाग के कार्यालय के बाहर धरना दिया। लोगों ने ने कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकाल कर मुख्य दरवाजे पर ताला लगा दिया।
चाकसू। भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों ने पानी की किल्लत को लेकर जलदाय विभाग के कार्यालय के बाहर धरना दिया। लोगों ने ने कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकाल कर मुख्य दरवाजे पर ताला लगा दिया। विभाग के अधिकारी कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंता मौके से नदारद रहे। उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी अधिकारी नहीं पहुंचे। लोगों ने उग्र होकर नारे लगाए।
लोगों ने आरोप 10 मिनट से भी कम अवधि में पेयजल मिल रहा है, जिससे भारी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। परीक्षा में विद्यार्थियों एवं पशुओं के लिए भी हो रही परेशानी हो रही है। मौके पर मौजूद महिलाओं ने सरकार और विभाग के खिलाफ नारे लगाए।
Comment List