देश में योजनाबद्ध तरीके से हो रहे दंगे : गहलोत

इनकी एकतरफा और धु्रवीकरण वाली सोच है

देश में योजनाबद्ध तरीके से हो रहे दंगे : गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में तनाव का माहौल है, देश में योजनाबद्ध तरीके से दंगे हो रहे है, यह बीजेपी और आरएसएस पर हमारा आरोप है, इनकी एकतरफा और धु्रवीकरण वाली सोच है।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में तनाव का माहौल है, देश में योजनाबद्ध तरीके से दंगे हो रहे है, यह बीजेपी और आरएसएस पर हमारा आरोप है, इनकी एकतरफा और धु्रवीकरण वाली सोच है। राजनीति में सत्ता की भविष्यवाणी नहीं होती है, यह भाजपा का घमंड है। कल पता नहीं जनता का क्या मूड हो। ये उनका घमंड बोल रहा है, इसका जनता स्वयं समय आने पर जवाब देगी। गहलोत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राजस्थान में हमने बेमिसाल योजनाएं बनाई है। अब यह जनता पर डिपेंड करता है कि वे इसका किस तरह से उपयोग करती है। राजस्थान का चहुंमुखी विकास हो, यह हमारा ध्येय है।

हमें इसको आगामी चुनावों के लिए नैरेटिव बनाना है। हमने पांच साल में क्या किया, कितने वादे पूरे किए, क्या हमारी उपलब्धियां है, यह चुनाव में लेकर जाएंगे। ये जिस प्रकार से घबराकर आनन-फानन में मीटिंग की। जैसे ही हमारा उदयपुर में चिंतन शिविर हुआ और यहां पर अनाउंसमेंट कर दिया और यहां आकर बैठ गए। प्रधानमंत्री वीसी कर रहे है, ये तमाम इनकी घबराहट का परिचायक है और मेरा मानना है कि अब जो ये अहम और घमंड में बात कर रहे हैं 25 साल की, पहले 50 साल की की थी। 50 साल से 25 साल पर आ गए अब ये और थोड़े दिन बाद में 25 साल से और 5 साल पर आ जाएंगे, देखते हैं कि क्या करते हैं।

एक हादसे ने मेरी सोच बदल दी : गहलोत
 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सुनियोजित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यहां का प्रशासन प्राथमिकता के साथ आर्किटेक्ट्स के सहयोग में खड़ा है। वर्तमान सरकार हर गांव का मास्टर प्लान बनाने के प्रयास कर रही है। वहां विद्यालयों, महाविद्यालयों, उद्यानों तथा चिकित्सालयों सहित अन्य आवश्यकताओं के लिए भी जगह चिंहित की जा रही है। मास्टर प्लान के अनुरूप ही विकास कार्य हो रहे हैं।
गहलोत एक होटल में राजस्थान आर्किटेक्चर फेस्टिवल के उद्घाटन समरोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शहरों को आगामी 20-25 वर्षों की आवश्यकता के अनुरूप नियोजित करने के लिए वास्तुविदों और नगर नियोजकों का पैनल तैयार किया गया है।

आर्किटेक्ट में एकता होती है, मेरी बेटी ने इस कार्यक्रम में जाने को बोला। राजस्थान में एक हादसे ने मेरी सोच बदल दी। जब मैं सांसद और केन्द्रीय मंत्री था, तब मेरे बेटे और बेटी के एडमिशन की बात आई, तो राजस्थान सरकार ने मना कर दिया। सरकार ने कहा कि आप यहां के मूल निवासी नहीं हो, आप दिल्ली में रहते हो। मैंने कहा कि मेरा क्षेत्र जोधपुर है, एमपी बन गया, इसलिए दिल्ली में रहता हूं, डोमिसाइल कैसे नहीं हुआ। यहां एडमिशन नहीं मिला। इसलिए उन्हें पुणे भेजना पड़ा। इसके दो साल बाद स्वयं सीएम बन गया। पहला काम मैंने अनुभव से यह किया कि प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों को अनुमति दी। पहले हमारे स्टूडेंट को तमिलनाडु, महाराष्ट्र जाना पड़ता था। समारोह में स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से ही जयपुर परकोटा यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल हुआ है। नगर नियोजन और परम्परागत कला का संरक्षण राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

Read More भजनलाल और गहलोत सहित कांग्रेस-भाजपा के नेताओं ने दी मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएं, लोगों से की चाइनीज मांझे का प्रयोग नहीं करने की अपील

Post Comment

Comment List

Latest News

वेटरन्स डे पूर्व सैनिकों और परिजनों के राष्ट्र समर्पण  के प्रति कृतज्ञता पर्व : बागड़े वेटरन्स डे पूर्व सैनिकों और परिजनों के राष्ट्र समर्पण  के प्रति कृतज्ञता पर्व : बागड़े
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सशस्त्र सेना सम्मान दिवस "वेटरन्स डे" को पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के त्याग, बलिदान और...
दिल्ली में भाजपा बनाएगी सरकार, लंबित कार्यों को करेगी पूरा : पुरी
आप ने भाजपा को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की दी चुनौती, संजय सिंह ने कहा - बिधूड़ी नहीं तो कौन होगा जनता का मुख्यमंत्री
राजस्थान पीड़ित प्रतिकर सहायता समिति की बैठक आयोजित
लाल किला प्रांगण में 'सोणो राजस्थान' झांकी बनेगी आकर्षण का केंद्र
भजनलाल ने पतंग उड़ाकर कर्मशील एवं दानशील बनने का दिया संदेश
गाजा में विस्फोट से ढही इमारत, 5 इजरायली सैनिकों की मौत