जयपुर टाइगर फेस्टिवल ने बच्चों के लिए 'द वाइल्ड रोबोट' मूवी का स्पेशल प्रीमियर किया आयोजित
विभिन्न स्कूलों के लगभग 500 बच्चों ने मिराज सिनेमा में देखी मूवी
यह बहुचर्चित एनिमेटेड साइंस फिक्शन फिल्म, जो भारत में 18 अक्टूबर 2024 को आधिकारिक तौर पर रिलीज होने जा रही है।
जयपुर। जयपुर टाइगर फेस्टिवल और यूनिवर्सल पिक्चर के सहयोग से जवाहर सर्किल स्थित एंटरटेनमेंट पैराडाइस में स्कूली बच्चोंं के लिए 'द वाइल्ड रोबोट' फिल्म का विशेष प्रीमियर शो आयोजित किया गया। यह बहुचर्चित एनिमेटेड साइंस फिक्शन फिल्म, जो भारत में 18 अक्टूबर 2024 को आधिकारिक तौर पर रिलीज होने जा रही है। द वाइल्ड रोबोट एक अमेरिकी एनिमेटेड फिल्म है, जिसे ड्रीमवर्क्स एनीमेशन ने प्रोड्यूस किया है और यह पीटर ब्राउन की प्रसिद्ध पुस्तक पर आधारित है। यह फिल्म प्रकृति, तकनीक और जीवों के सह-अस्तित्व की एक प्रेरणादायक कहानी बताती है। इस प्रीमियर के जरिए विद्यार्थियों को न केवल फिल्म का विशेष अनुभव मिला, बल्कि उन्हें वन्यजीव व पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भावना जगवानी, फाउंडर एवं कन्वेनर, मोहन फाउंडेशन जयपुर सिटीजन फोरम रहीं। जयपुर टाइगर फेस्टिवल के फाउंडर पैट्रन धीरेन्द्र के गोधा, सचिव आनंद अग्रवाल और संयुक्त सचिव अरुण नारंग ने मुख्य अतिथि को टाइगर की फोटो भेंट की।
इस अनूठे कार्यक्रम का सफल संचालन जयपुर टाइगर फेस्टिवल के संस्थापक-संरक्षक धीरेंद्र के गोधा, अध्यक्ष संजय खवाड़, और सचिव आनंद अग्रवाल द्वारा किया गया।
Comment List