बारिश में निखर गया जयपुर : पर्यटन स्थलों और वाइल्ड लाइफ ने सैलानियों को किया आकर्षित

झालाना लेपर्ड सफारी, हाथी सवारी सहित अन्य जगह पर्यटकों की अच्छी आवक 

बारिश में निखर गया जयपुर : पर्यटन स्थलों और वाइल्ड लाइफ  ने सैलानियों को किया आकर्षित

नाहरगढ़ किले से अरावली की पहाड़ियों के नजारे के साथ ही शहर का विहंगम दृश्य पर्यटकों को लुभा रहा है। इस ओर भी पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है।

जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर की खूबसूरती बारिश के मौसम में और भी निखर गई है। मानसून की फुहारों ने शहर के ऐतिहासिक किलों, महलों और विभिन्न सफरियों को पर्यटकों के लिए और आकर्षक बना दिया है। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग और वन विभाग के अधिकारियों से मिले आंकड़ों के अनुसार पर्यटकों की निरंतर आवक से पर्यटन में भी वृद्धि हो रही है। वहीं पर्यटक विशेषज्ञों का मानना है कि प्राकृतिक सौंदर्य, हरियाली और पर्यटन स्थल पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं।  बारिश के चलते आमेर महल, नाहरगढ़ दुर्ग जैसे ऐतिहासिक स्थल बारिश के बाद और भी मनमोहक दिखाई दे रहे हैं। नाहरगढ़ किले से अरावली की पहाड़ियों के नजारे के साथ ही शहर का विहंगम दृश्य पर्यटकों को लुभा रहा है। इस ओर भी पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है।

झालाना लेपर्ड रिजर्व में और बढ़ेगी संख्या 
जयपुर शहर के बीच स्थित झालाना लेपर्ड रिजर्व देशी और विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बन गया है। बारिश के बीच यहां पहाड़ियों ने हरियाली की चादर ओढ़ ली है। इस हरियाली के बीच पर्यटक लेपर्ड, हाइना, सियार, नीलगाय सहित अन्य वन्यजीवों को निहार रहे हैं। पर्यटन विशेषज्ञों का मानना है कि अब यहां पर्यटकों की संख्या में और अधिक बढ़ावा देखने को मिलेगा। पर्यटन विशेषज्ञ संजय कौशिक ने बताया कि यहां आकर पर्यटक अब स्मारकों की विजिट के साथ ही वाइल्ड लाइफ की ओर भी रूख कर रहे हैं। 

झालाना लेपर्ड रिजर्व और हाथीगांव में ये रही संख्या
किले महलों के अतिरिक्त पर्यटक अब नेचर के करीब रहना भी पसंद कर रहे हैं। वहीं बारिश के बाद जंगलों की खूबसूरती देखते ही बन रही है। जयपुर में संचालित झालाना लेपर्ड रिजर्व में जनवरी से जून तक 22,909 पर्यटकों ने लेपर्ड सहित अन्य वन्यजीव देखे। झालाना नाका प्रभारी कृष्ण कुमारी मीणा ने बताया कि बारिश के मौसम में जंगल हरा-भरा हो गया है। उन्होंने दैनिक नवज्योति के साथ जंगल में लेपर्ड की क्लिक की गई फोटोज को भी साझा किया।  दिल्ली रोड स्थित हाथी गांव के रेंजर गौरव चौधरी ने बताया कि जनवरी से जून माह के दौरान हाथी सवारी में 26,649 देशी और विदेशी पर्यटकों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। 

पर्यटन स्थलों पर जनवरी से जून के ये रहे आंकडे
पुरातत्व विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार आमेर महल में जनवरी से जून के बीच 8,69,134 देशी और विदेशी पर्यटक आ चुके हैं। नाहरगढ़ दुर्ग में 5,09,241, जंतर मंतर स्मारक में 5,92,708, हवामहल स्मारक में 7,93,730 और अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में 4,42,978 देशी और विदेशी पर्यटकों ने विजिट की।

Read More अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत : जीवित बता कोटा रेफर किया, परिजनों का हंगामा

Tags:  

Post Comment

Comment List

Latest News

दिल्ली में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट दिल्ली में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट
राजधानी दिल्ली में सोमवार को घने कोहरे के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। दिल्ली एयरपोर्ट पर दृश्यता कम...
एसआई पेपर लीक : 3 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और डमी कैंडिडेट वीडीओ गिरफ्तार, सेल्फ सरेंडर की अपील
हाईवे पर 6 गाड़ियां भिड़ीं : महिला सहित चार यात्रियों की मौत, नहीं हो पाई मृतकों की शिनाख्त ; कई घायल उदयपुर रेफर
पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग