जयपुर व्यापार महासंघ का बांग्लादेश में व्यापारिक नरसंहार के विरोध में जयपुर बंद का निर्णय
जयपुर व्यापार महासंघ और अन्य व्यापारिक संगठनों ने मिलकर 14 अगस्त 2024, बुधवार को दोपहर 12 बजे तक जयपुर बंद रखने का स्वैच्छिक निर्णय लिया है।
जयपुर। जयपुर व्यापार महासंघ और अन्य व्यापारिक संगठनों ने मिलकर 14 अगस्त 2024, बुधवार को दोपहर 12 बजे तक जयपुर बंद रखने का स्वैच्छिक निर्णय लिया है। यह निर्णय बांग्लादेश में हुए व्यापारिक नरसंहार के विरोध में लिया गया है, जिसके तहत दोपहर 12 बजे तक सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल और महामंत्री सुरेश सैनी ने बताया कि सभी व्यापार मंडल के अध्यक्ष और महामंत्री से अपील की है कि वे सुनिश्चित करें कि उनके बाज़ार इस बंद का पूर्ण रूप से समर्थन करें।
इसके साथ ही, एक जन आक्रोश रैली का भी आयोजन किया गया है, जो रामलीला मैदान से शुरू होकर बापू बाज़ार, जौहरी बाज़ार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाज़ार, चौड़ा रास्ता होते हुए वापिस रामलीला मैदान पर समाप्त होगी।
Comment List