लोगों को दिया 10 लाख का इलाज और इंश्योरेंस : गहलोत
प़्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने जनता को दस लाख रुपए का इलाज और इंश्योरेंस दिया है। हमने प़्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि हर व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए ऐसी योजना देश में लागू करवाएं।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने जनता को दस लाख रुपए का इलाज और इंश्योरेंस दिया है। हमने प़्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि हर व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए ऐसी योजना देश में लागू करवाएं। सत्य साई अस्पताल की ओर से महावीर स्कूल में लगाए हार्ट शिविर के शुभारंभ पर गहलोत बोल रहे थे। चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुजरात अर्जुन मोड़वाड़िया, गुजरात विधानसभा सदस्य हिम्मत पटेल व श्री सत्य साईं सेवा संस्थान के सुधीर गुप्ता, मनोज भिमानी व अन्य सदस्य उपस्थित थे। गहलोत ने कहा कि यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज लागू करने वाला राजस्थान देश का अग्रणी राज्य बन चुका है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रदेश के लगभग 1 करोड़ 34 लाख परिवार जुड़ चुके हैं तथा किडनी, हार्ट, लिवर, बोनमेरो ट्रांसप्लांट जैसे महंगे इलाज भी नि:शुल्क किए जा रहे हैं। सभी अस्पतालों में आईपीडी एवं ओपीडी मरीजों के लिए नि:शुल्क एमआरआई, एक्स-रे तथा सीटी स्कैन की सुविधा भी शुरू कर दी है। गहलोत ने श्री सत्य सार्इं सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों की तारीफ करते हुए कहा कि जिस प्रकार का अस्पताल गुजरात में चला रहे हैं, ऐसा ही राजस्थान में करें ताकि अधिक गरीबों को लाभ मिल सके।
जलवायु परिवर्तन और बदलती जीवनशैली से बढ़ रही बीमारियां
ब्रिटिश रिसर्च के अनुसार जो बीमारियां पहले 75 साल की आयु में होती थी, वह अब 50 की उम्र में हो रही हैं, इसके लिए मुख्य रूप से जलवायु परिवर्तन व खान-पान की बदलती आदतें जिम्मेदार हैं। देश में भी इस प्रकार की रिसर्च होनी चाहिए। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री को गेट पर मौजूद संविदा पर कार्यरत होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सकों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।
Comment List