जयपुरिया और आरयूएचएस के मरीजों को नहीं मिलेगी 24 घंटे सीटी एमआरआई की सुविधा, मरीजों की उम्मीदों पर पानी
1 करोड़ रुपए से ज्यादा का घाटा होने का हवाला
जयपुर के राजकीय जयपुरिया हॉस्पिटल और आरयूएचएस के मरीजों को सीटी एमआरआई जांच की सुविधा 24 घंटे नहीं मिलेगी। जांच करने वाली एजेंसी इंटर्नल हॉस्पिटल ने इस सुविधा को शुरू करने से मना कर दिया। इसे में अब मरीजों की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। पिछले दिनों जयपुरिया हॉस्पिटल का निरीक्षण करने आई विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने मरीजों की परेशानी को देखते हुए ये सुविधा 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन शुरू करने के निर्देश दिए थे।
जयपुर। जयपुर के राजकीय जयपुरिया हॉस्पिटल और आरयूएचएस के मरीजों को सीटी एमआरआई जांच की सुविधा 24 घंटे नहीं मिलेगी। जांच करने वाली एजेंसी इंटर्नल हॉस्पिटल ने इस सुविधा को शुरू करने से मना कर दिया। इसे में अब मरीजों की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। गौरतलब है कि पिछले दिनों जयपुरिया हॉस्पिटल का निरीक्षण करने आई विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने मरीजों की परेशानी को देखते हुए ये सुविधा 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन शुरू करने के निर्देश दिए थे। लेकिन कंपनी ने इनकार करते हुए 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का घाटा होने का हवाला दिया है।
मरीजों ने की थी शिकायत
पिछले दिनों प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ जयपुरिया हॉस्पिटल में निरीक्षण करने पहुंची थी। जहां कई मरीजों से जब बात की तो पता चला सीटी एमआरआई की जांच के लिए मरीजों को सबसे ज्यादा परेशान होना पड़ रहा है। कुछ मरीज जो आर यू एच एस से ओपीडी में दिखाने के बाद एमआरआई जांच के लिए जयपुरिया हॉस्पिटल पहुंचते हैं तो इन जांचों पर साइन करने वाले यहां जिम्मेदार डॉक्टर नहीं मिलते। अगर मिल भी जाते हैं तो प्रक्रिया पूरी करते-करते शाम के 5-6 बज जाते हैं। इसके बाद जांच सेंटर पहुंचने पर उन्हें वापस लौटा दिया जाता है।

Comment List