राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : स्वच्छता अभियान के तहत सामाजिक न्याय विभाग में दो घंटे का श्रमदान, निदेशक मोदी ने दिए स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश
कर्मचारियों ने स्वेच्छा से श्रमदान कर पार्किंग क्षेत्र की सफाई की
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मुख्यालय अंबेडकर भवन परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर विभाग के निदेशक आशीष मोदी के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो घंटे तक श्रमदान कर परिसर की सफाई की।
जयपुर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मुख्यालय अंबेडकर भवन परिसर में मंगलवार को ‘स्वच्छता अभियान’ के तहत व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर विभाग के निदेशक आशीष मोदी के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो घंटे तक श्रमदान कर परिसर की सफाई की। निदेशक मोदी ने सुबह अंबेडकर भवन के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को नियमित रूप से स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बेसमेंट में पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा वर्षों से जमा अनुपयोगी सामग्री की शीघ्र नीलामी कर सफाई कराने के निर्देश भी दिए। अभियान के दौरान कर्मचारियों ने स्वेच्छा से श्रमदान कर पार्किंग क्षेत्र की सफाई की।
इस मौके पर निदेशक ने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत आदत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रशासनिक दक्षता और सार्वजनिक सेवा की गुणवत्ता से भी सीधे जुड़ी हुई है। स्वच्छ कार्यालय वातावरण कर्मचारियों के स्वास्थ्य की रक्षा करता है और आमजन में शासन के प्रति विश्वास को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को नियमित कार्यसंस्कृति का हिस्सा बनाना जरूरी है। कार्यक्रम में अतिरिक्त निदेशक प्रशासन जेपी बैरवा, अतिरिक्त निदेशक नसीम खान, अतिरिक्त निदेशक छात्रावास अरविंद सैनी सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comment List