मिस्टर राजस्थान 2025 : ऑडिशन में डांस, सिंगिंग, मिमिक्री का जलवा, मॉडल्स ने अपने टैलेंट का किया प्रदर्शन
अगला ऑडिशन जोधपुर एवं उदयपुर में होगा
ए इन्फिनिटी टेकओवर्स की ओर से मेल पेजेंट मिस्टर राजस्थान 2025 सीजन 4 के पहले ऑडिशन का आयोजन बी 2 बायपास स्थित एक क्लब में हुआ।
जयपुर। ए इन्फिनिटी टेकओवर्स की ओर से मेल पेजेंट मिस्टर राजस्थान 2025 सीजन 4 के पहले ऑडिशन का आयोजन बी 2 बायपास स्थित एक क्लब में हुआ, जिसमें प्रदेशभर से आए मेल कैटेगरी के मॉडल्स ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया।
आयोजक अनूप चौधरी ने बताया कि ऑडिशन में जयपुर सहित राजस्थान के अन्य शहरों से 18 से 35 एज ग्रूप के 100 से अधिक कैंडिडेट्स ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जींस ड्रेस कोड के साथ अपनी आंखों में मिस्टर राजस्थान बनने का सपना लेकर पहुंचे। सभी ने पूरे उत्साह और विश्वास के साथ में एक्टिंग, डांसिंग, सिंगिंग, मिमिक्री इत्यादि एक्टिविटीज के जरिए अपने टैलेंट को जूरी मेंबर्स के सामने रखा। अगला ऑडिशन जोधपुर एवं उदयपुर में होगा। फिनाले से पहले सभी पार्टिसिपेंट्स को सात दिन की प्रोफेशनल ग्रूमिंग दी जाएगी। इस दौरान जूरी मेंबर्स के तौर पर मिस्टर राजस्थान 2024 विनर करण राज सिंह, एलीट मिस राजस्थान 2023 पीहू चौधरी सहित अन्य रहे।

Comment List