बारिश थमने पर जेडीए ने पैचवर्क की बढ़ाई गति, कार्य शुरू करने के दिए निर्देश
शहर की यातायात व्यवस्था सही हो रही है
क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए जीएसबी, डब्ल्यूबीएम, मिट्टी के कट्टे, कोल्ड मिक्स, रोड एम्बुलेंस, इंटरलॉकिंग टाइल्स जैसी विधियों का उपयोग कर मरम्मत का कार्य लगातार जारी है।
जयपुर। मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों से आमजन को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण ने शहर के सड़कों का पैचवर्क कार्य तेज कर दिया है। जेडीए आयुक्त आनंदी ने बताया कि अतिवर्षा से प्रभावित प्रमुख सड़कों पर आवागमन में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए जेडीए ने अपने अभियंताओं को विभिन्न क्षेत्रों में त्वरित रूप से पैच रिपेयर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद अभियंताओं ने मौके पर नियमिति रूप से युद्ध स्तर पर पैच वर्क और मरम्मतीकरण कार्य किया जा रहा है, जिससे जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था सही हो रही है।
क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए जीएसबी, डब्ल्यूबीएम, मिट्टी के कट्टे, कोल्ड मिक्स, रोड एम्बुलेंस, इंटरलॉकिंग टाइल्स जैसी विधियों का उपयोग कर मरम्मत का कार्य लगातार जारी है। इसके साथ ही विशेष रूप से सीवर लाइन, पीएचईडी बीसलपुर पाइप लाइन, टॉरेंट गैस लाइन तथा ड्रेनेज खुदाई से प्रभावित मार्गों पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

Comment List