सिरसी रोड बाईपास से क्वींस रोड तिराहे के बीच अतिक्रमणों को दो माह में हटाए जेडीए: हाईकोर्ट

अदालत ने 20 जनवरी को जेडीए सचिव को तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ पेश होने के दिए आदेश

 सिरसी रोड बाईपास से क्वींस रोड तिराहे के बीच अतिक्रमणों को दो माह में हटाए जेडीए: हाईकोर्ट

राजस्थान हाईकोर्ट ने जेडीए को निर्देश दिए हैं कि वह दो सौ फीट बाईपास से लेकर क्वींस रोड तिराहे तक सिरसी रोड के दोनों तरफ आने वाले सभी तरह के अतिक्रमणों को दो माह में हटाए

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने जेडीए को निर्देश दिए हैं कि वह दो सौ फीट बाईपास से लेकर क्वींस रोड तिराहे तक सिरसी रोड के दोनों तरफ आने वाले सभी तरह के अतिक्रमणों को दो माह में हटाए। वहीं अदालत ने 20 जनवरी को जेडीए सचिव को तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ पेश होने के आदेश दिए हैं। जस्टिस इन्द्रजीत सिंह और जस्टिस विनोद कुमार भारवानी की खंडपीठ ने यह आदेश विजय कुमार बोयत की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। अदालत ने कहा कि जेडीए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने से पहले संबंधित संपत्ति के मालिक या किराएदार को सात दिन का नोटिस देगा। वहीं यदि संबंधित व्यक्ति की ओर से कोई आपत्ति आती है तो उसका सात दिन में निस्तारण किया जाए। अदालत ने कहा कि इस अवधि के बाद रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाए और दो माह में यह सुनिश्चित किया जाए कि रोड की तय चौड़ाई की सीमा में किसी तरह का अतिक्रमण मौजूद नहीं रहे।

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता एसएन बोहरा ने कहा कि अदालत ने जेडीए को 5 दिसंबर 2022 को इस रोड पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन जेडीए की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। इसके जवाब में जेडीए की ओर से अधिवक्ता अमित कुडी ने कहा कि जेडीए की ओर से सर्वे कर अतिक्रमणों को चिन्हित किया है। जेडीए को पीटी सर्वे में सड़क के दोनों और कुल 274 अतिक्रमण मिले हैं। इसके अलावा दोनों तरफ कुल 17 कॉलोनियों में से 14 कॉलोनी नियमित और 3 अनियमित हैं। वहीं जेडीए के रिकॉर्ड के अनुसार बाइपास से लेकर खातीपुरा तिराहे तक स्थित सिरसी रोड की चौडाई 48 मीटर है और यहां से क्वींस रोड तक रोड 30 मीटर चौडी है। ऐसे में सड़क की तय चौड़ाई की सीमा में आने वाले अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। खंडपीठ ने जेडीए का पक्ष जानने के बाद कहा कि सड़क की चौड़ाई को लेकर कोई विवाद नहीं है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप
कांग्रेस ने दिल्ली में आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का पूर्व में साथ देकर गलती की, जिसका खामयाजा पार्टी को...
कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव
डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 3 न्यायाधीश
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लाई है कांग्रेस : सुधांशु 
इतिहास से वर्तमान तक युवा ऊर्जा ने देश की प्रगति में निभाई बड़ी भूमिका : मोदी
लिफ्टिंग मशीन से हर महीने बचा रहे 100 गौवंश की जान