जेडीए पीडब्ल्यूसी बैठक आयोजित : शहर के विकास को मिलेगी गति 87 करोड़ रुपए के कार्य स्वीकृत
आवासीय योजना का मानचित्र अनुमोदन किया गया
जेडीए की न्यू हेरीटेज सिटी के कुछ भाग पर 36 मीटर रोड पर स्थित मिश्रित भू उपयोग के भूखंड तथा दुकानों की प्लानिंग का भी बैठक में अनुमोदन किया गया।
जयपुर। शहर के सुनियोजित एवं सर्वांगीण विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण ने पीडब्ल्यूसी बैठक में 87 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की है। जेडीए के मंथन सभागार में गुरुवार को आयोजित पीडब्ल्यूसी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त आनंदी ने बताया कि बैठक में 87 करोड़ रुपए के कार्य स्वीकृत करने के साथ ही जोन 11 स्थित ग्राम नेवटा, ग्राम मानपुरा टीलावाला व ग्राम खटवाड़ा में आवासीय योजना का मानचित्र अनुमोदन किया गया।
उन्होंने बताया कि जोन 10 क्षेत्र में खोरी रोपाड़ा पटेल नगर आवासीय योजना में चारदीवारी निर्माण के लिए 7.09 करोड़ रुपए, जोन 13 में जीपी लांगडियावास राहोरी एवं नायला जमवारामगढ़ में विकास व सड़क निर्माण कार्य के लिए 4.83 करोड़ रुपए, जोन 9 में डी मार्ग सर्किल से राणा सांगा मार्ग पर राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लि. द्वारा भूमिगत लाइन डालने से हुए रोड़ कट के नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 2.94 करोड़ रुपए व विभिन्न निजी खातेदारी की अनुमोदित आवासीय योजनाओं में बीटी सड़क निर्माण कार्यों के लिए 19.84 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। इसके साथ ही बीआरटीएस कॉरिडोर चौमूं पुलिया से रोड नं. 14 वीकेआई तक स्ट्रीट लाइट के वर्क आॅफ स्कोप को मंजूरी दी गई।
जेडीए आयुक्त आनंदी ने बताया कि पीएचई प्रथम दक्षिण के अन्तर्गत दो वर्ष के लिए जलापूर्ति के संचालन एवं रखरखाव के लिए 2.76 करोड़ रुपए, जोन 14 में अनुमोदित निजी खातेदारी की योजना में सड़क निर्माण के लिए 32.50 करोड़ रुपए एवं पीआरएन दक्षिण में मानसरोवर मैट्रो स्टेशन से रीको आरओबी तक न्यू सांगानेर रोड पर सड़क निर्माण एवं चौड़ाईकरण के लिए 16.71 करोड़ रुपए की संशोधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। इसके साथ ही ग्राम सीतारामपुरा तहसील मौजमाबाद में जेडीए स्वामित्व की भूमि पर पाक विस्थापितों एवं घुमन्तु-अर्द्धघुमन्तु विमुक्त जातियों के लिए आवासीय योजना का अनुमोदन किया गया। योजना में पाक विस्थापितों को 160 भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। जेडीए की न्यू हेरीटेज सिटी के कुछ भाग पर 36 मीटर रोड पर स्थित मिश्रित भू उपयोग के भूखंड तथा दुकानों की प्लानिंग का भी बैठक में अनुमोदन किया गया।
Comment List