जेडीए की कार्रवाई : अवैध बिल्डिंग सील, सरकारी भूमि को भी कराया अतिक्रमण मुक्त
रोड़ सीमा में किए गए अतिक्रमणों को हटाकर रास्ते को सुचारू कराया
जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने ग्राम जुगलपुरा में अवैध बिल्डिंग सील की और आकेड़ा डूंगर व जामडोली में सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण ध्वस्त किए। जोन 1 में रोड सीमा पर 110 से अधिक अतिक्रमण हटाकर रास्ते को सुचारू किया गया। कार्रवाई से सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त हुई और सड़क मार्ग खुले, प्रशासन ने सुरक्षा एवं निगरानी बढ़ाई।
जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने ग्राम जुगलपुरा में अवैध रूप से बनाई गई बिल्डिंग को सील करने के साथ ही दो स्थानों पर सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमणों को ध्वस्त किया। साथ ही रोड़ सीमा में किए गए अतिक्रमणों को हटाकर रास्ते को सुचारू कराया।
उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन 13 स्थित ग्राम जुगलपुरा दिल्ली रोड निम्स अस्पताल के सामने जगदम्बा विहार विस्तार के भूखण्ड संख्या 38 में जेडीए की बिना अनुमति के अवैध निर्माण किए जाने पर पर निर्माणकर्ता को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के लिए पाबंद किया गया था, लेकिन निर्माणकर्ता की ओर से अवैध निर्माण नहीं हटाने पर बिल्डिंग को सील किया गया। इसके साथ ही जोन 2 स्थित ग्राम आकेड़ा डूंगर के खसरा नं. 1006 मुख्य रोड के पास में जेडीए स्वामित्व की करीब डेढ़ बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर पत्थर पट्टियों की टाल, बांस तम्बू की झुग्गी झोपडी, काउंटर, कुर्सियां इत्यादि लगाकर किए गए अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया। जोन 10 के जामडोली देवी रतन होटल के सामने जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई बाउण्ड्रीवाल, कोठरी, नींव का निर्माण कर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।
कोटोकी ने बताया कि जोन 1 स्थित ओटीएस चौराहा से फ्लाई ओवर भास्कर पुलिया के नीचे से ओझा जी का बाग से गांधीनगर मोड़ टोंक रोड तक दोनो तरफ रोड सीमा पर करीब 110 स्थानों पर अत्याधिक लम्बाई में बने चबूतरे, बाउण्ड्रीवाल, लोहे के एंगल, टीनशेड, थडियां, ठेले, होर्डिंग, साइन बोर्ड इत्यादि लगाकर किए गए अतिक्रमण हटाया गया।

Comment List