आमजन को सभी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाना जेडीए की प्राथमिकता : जेडीसी

पट्टा की 3 प्रतियां मुद्रित की जानी चाहिए

आमजन को सभी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाना जेडीए की प्राथमिकता : जेडीसी

स्वामित्व हस्तांतरण चिह्न के साथ अनुलग्नक ई पट्टा के साथ संलग्न किया जाना चाहिए। सिस्टम जनरेटेड रजिस्टर प्रेषण अनुक्रम तिथि सभी उपायुक्त को उपलब्ध कराया जाएगा।

जयपुर। जेडीए आयुक्त आनंदी ने कहा कि आमजन को सुगमता एवं पारदिर्शता के साथ समस्त सुविधाएं ऑनलाईन उपलब्ध करवाना जेडीए की पहली प्राथमिकता है। जेडीए के मंथन सभागार में आईटी सेवाओं, ई पट्टा और सेवा वितरण की बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जेडीए आयुक्त आनंदी ने बताया कि जेडीए की प्राथमिकता है कि आमजन को एक क्लिक पर घर बैठे ही समस्त सुविधाऐं ऑनलाईन उपलब्ध करवाना है। इस दिशा में जेडीए द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। बैठक में आईटी सेवाएं और लैंड बैंक पर भी अपडेट लिया गया। बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि नागरिकों के लिए 100 प्रतिशत सेवाएं लाइव और ऑनलाईन उपलब्ध हैं। लैंड बैंक को पूरी तरह से सिंक और अपडेट किया गया है। आमजन को निरंतर सुधार सुनिश्चित करने के लिए दी जा रही ऑनलाईन सेवाओं पर प्रतिक्रिया देने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

इस अवसर पर ई पट्टा मॉड्यूल में कई संवर्द्धन पर चर्चा की गई और क्रियान्वयन के लिए अनुमोदित किया गया। आयुक्त ने बताया कि पट्टा प्रेषण तिथि को डीसी ई साइन तिथि अलग से मुद्रित नहीं माना जाएगा। स्वामित्व हस्तांतरण चिह्न के साथ अनुलग्नक ई पट्टा के साथ संलग्न किया जाना चाहिए। सिस्टम जनरेटेड रजिस्टर प्रेषण अनुक्रम तिथि सभी उपायुक्त को उपलब्ध कराया जाएगा। जेईएन/एटीपी को जेडीए ऑनलाईन सीपीआरएमएस पर स्विच नहीं, माध्यम से साइट प्लान अपलोड और ई साइन करना होगा। टीएटी समाप्ति के करीब आने वाले आवेदनों के लिए डैशबोर्ड पीले रंग में दिखना चाहिए। पट्टा की 3 प्रतियां मुद्रित की जानी चाहिए। ओटीपी आधारित वितरण के लिए नागरिक सेवा केन्द्र को 2 प्रतियां भेजी जानी चाहिए। 

Post Comment

Comment List

Latest News

युवाओं में असमंजस की स्थिति, सरकार त्वरित करे स्थिति स्पष्ट : मदन राठौड़ ने युवाओं को गुमराह क्यों किया? जूली ने कहा- सरकार को त्वरित अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए  युवाओं में असमंजस की स्थिति, सरकार त्वरित करे स्थिति स्पष्ट : मदन राठौड़ ने युवाओं को गुमराह क्यों किया? जूली ने कहा- सरकार को त्वरित अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए 
आरएएस परीक्षा को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है
अहमदाबाद विमान हादसा : भूमि के लिए ट्रैफिक जाम बना वरदान, 10 मिनट की देरी से पहुंचने पर छूटी फ्लाइट 
गृह राज्य मंत्री बेढम कल बाड़मेर दौरे पर, वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की करेंगे समीक्षा 
मेडिकल विभाग का नया फरमान जारी, जो भामाशाहों पर पडेगा भारी : जूली ने कहा- दान या सेवा, प्रदाता की स्वेच्छा से दिए जाते हैं
धारा 55 एवं 57 के लम्बित प्रकरणों की जांच निर्धारित समय अवधि में करें पूरी, मंजू राजपाल ने अधिकारियों को दिए निर्देश
ईरान पर हमला इजरायल के अस्तित्व की लड़ाई : इस खतरे को कम करना चाहते हैं हम, श्लोमी ने कहा- हमलों में कई परमाणु वैज्ञानिक और सैन्य अधिकारी मारे गए 
फर्जी गेमिंग वेबसाइट से ऑनलाइन ठगी : किराए पर कमरे लेकर कर रहे थे ठगी, गिरोह का सरगना सचिन मित्तल फरार, 6 गिरफ्तार