जेईई एडवांस्ड 2025 : जयपुर के अद्वय मयंक ने हासिल की 36वीं रैंक
आईआईटी में कुल 17,740 सीटों पर प्रवेश मिलेगा
आईआईटी कानपुर की और से आयोजित जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है।
जयपुर। आईआईटी कानपुर की और से आयोजित जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है। जयपुर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जयपुर के अद्वय मयंक ने ऑल इंडिया रैंक 36 हासिल की है। जयपुर के अन्य मेधावी छात्रों में रुजुल गर्ग ने 41वीं और भव्य जेठानंदानी ने 46वीं रैंक प्राप्त की है।
इसके अलावा कोथा धनुष रेड्डी ने 74वीं, कृष्णा अग्रवाल ने 75वीं, आकाश अग्रवाल ने 95वीं और आकाश दीप ने 99वीं रैंक हासिल कर टॉप 100 में जगह बनाई है। इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा 18 मई को दो पारियों में आयोजित की गई थी, जिसे । इस परीक्षा के जरिए देश की 23 आईआईटी में कुल 17,740 सीटों पर प्रवेश मिलेगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News
16 Dec 2025 19:39:48
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...

Comment List