जे के लोन अस्पताल : महिला कर्मचारी ने नर्सिंग कर्मी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, विरोध प्रदर्शन किया 

देर रात वार्ड में कार्यरत महिला कर्मचारी के साथ बदसलूकी

जे के लोन अस्पताल : महिला कर्मचारी ने नर्सिंग कर्मी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, विरोध प्रदर्शन किया 

के जे.के. लोन हॉस्पिटल में महिला कर्मचारी के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की घटना सामने आई। सुबह इस घटना के विरोध में संविदा पर लगी महिला कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। एक महिला कर्मचारी से मेल नर्सिंग कर्मचारी के जरिए छेड़छाड़ करने के मामले में ये प्रदर्शन किया गया।

जयपुर। जयपुर के जे.के. लोन हॉस्पिटल में महिला कर्मचारी के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। आज सुबह इस घटना के विरोध में संविदा पर लगी महिला कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। एक महिला कर्मचारी से मेल नर्सिंग कर्मचारी के जरिए छेड़छाड़ करने के मामले में ये प्रदर्शन किया गया। इसके बाद इसकी शिकायत एसएमएस थाना पुलिस और जे. के. लोन हॉस्पिटल प्रशासन को दी गई। प्रदर्शन करने वाली महिला कर्मचारियों ने बताया- देर रात वार्ड में कार्यरत महिला कर्मचारी के साथ बदसलूकी की, जो वार्ड हेल्पर के रूप में काम कर रही थी। पीड़ित महिला ने बताया कि रात करीब 2 बजे जब मैं वार्ड के अंदर बने वॉशरूम में टॉयलेट करके बाहर निकली, तो नर्सिंग कर्मचारी गेट के बाहर खड़ा था। जैसे ही मैं गेट से बाहर निकली तो उसने मेरा हाथ पकड़ लिया और वहां मौजूद बैंच पर बैठा लिया और मेरे दोनों कंधे पकड़ लिए। मैंने नर्सिंग कर्मचारी को जोर से धक्का देकर खुद को छुड़या।

पैसे का लालच भी दिया लालच: पीड़ित महिला ने बताया कि जैसे ही मैंने खुद को नर्सिंग कर्मचारी से छुड़वाया तो उसने फिर से मेरा हाथ पकड़ लिया और कहा कि तुझे पैसे चाहिए तो पैसे दे दूंगा और ड्यूटी पर नहीं आएगी तो भी ड्यूटी पर उपस्थिति लगा दूंगा, लेकिन एक बार आ जा। इस घटना के बाद पीड़िता वहां से निकल कर बाहर आ गई और सीनियर स्टाफ को इसकी सूचना दी। सीनियर स्टाफ ने कहा, आप बैठ जाओ मैं उसको समझा दूंगा। इस पर जब मैंने नीचे प्रशासन में शिकायत की बात कही, तो सीनियर स्टाफ ने कहा, कि इसमें आपकी बदनामी होगी। ये नर्सिंग स्टाफ है और आप वार्ड बॉय की नौकरी करती हैं कुछ नहीं होगा। जे.के. लोन हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. आर.एम. सेहरा का कहना है कि महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ की शिकायत हमें मौखिक तौर पर दी है। हमने कर्मचारी की पूरी बात सुन ली है और उसे लिखित में शिकायत देने के लिए कहा है, ताकि इस संबंध में आगे जांच करवाई जा सके।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

ईसरदा-दौसा पेयजल परियोजना : दौसा एवं सवाई माधोपुर जिलों के1256 गांवों एवं 6 कस्बों में होगी पेयजल आपूर्ति, 4 हजार 58 करोड़ खर्च ईसरदा-दौसा पेयजल परियोजना : दौसा एवं सवाई माधोपुर जिलों के1256 गांवों एवं 6 कस्बों में होगी पेयजल आपूर्ति, 4 हजार 58 करोड़ खर्च
राजस्थान लंबे समय से पानी की कमी से जूझता रहा जिससे न केवल आम जनजीवन प्रभावित होता है बल्कि ग्रामीण...
उन्नाव रेप: कुलदीप सेंगर को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका, पिता की मौत मामले में सज़ा निलंबित करने से इनकार
ट्रंप का लीक पत्र: 'नोबेल नहीं मिला, अब शांति मेरी प्राथमिकता नहीं, ग्रीनलैंड पर चाहिए पूर्ण नियंत्रण'
मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल से हो रहा आर्थिक सशक्तीकरण, समाज के वंचित तबके को रियायती ऋण देकर आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बना रही राज्य सरकार
सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी: कर्नल सोफिया कुरैशी मामले में मंत्री विजय शाह पर 2 हफ्ते में फैसला ले सरकार
21 जनवरी को मंत्रिमंडल  की बैठक, विधानसभा में रखे जाने वाले कानूनों को मंजूरी मिलने के असर
'धमकियों से डरने वाले नहीं...',ग्रीनलैंड तनाव, यूक्रेन के लिए खतरे का संकेत