प्रदेश में चरमराई शिक्षा व्यवस्था, शिक्षा मंत्री इस्तीफा दे : जूली
प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने स्कूलों में हो रही ह्रदय विदारक घटनाओं को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से इस्तीफे की मांग की है
जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने स्कूलों में हो रही ह्रदय विदारक घटनाओं को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से इस्तीफे की मांग की है। जूली ने कहा है कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। आएं दिन हो रही हृदयविदारक घटनाएं न सिर्फ शिक्षा विभाग की लापरवाही को उजागर कर रही हैं, बल्कि विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों में गहरा भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ हैं।
राज्य सरकार के जारी आदेशों की पालना ना होना भी अत्यंत चिंता का विषय है, यह सत्ता के कमजोर नियंत्रण को दर्शा रहा है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री की नाकामी अब और बर्दाश्त के काबिल नहीं है। जब एक मंत्री अपने विभाग को संभाल ही नहीं पा रहा, तो उसे कुर्सी पर बने रहने का नैतिक और संवैधानिक अधिकार भी नहीं है। मुख्यमंत्री को तुरंत शिक्षा मंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए।

Comment List