कई बार ऑफिसर के रोल ऑफर हुए लेकिन सबको नहीं स्वीकारा: काजोल

 सिंघम जैसे किरदार के लिए करना पड़ता है बहुत हार्ड वर्क

कई बार ऑफिसर के रोल ऑफर हुए लेकिन सबको नहीं स्वीकारा: काजोल

काजोल ने अजय से कॉम्पीटिशन वाले सवाल पर मीडिया को बताया।

जयपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का कहना है कि यह डिफरेंट कहानी है। हालांकि मुझे भी ऑफिसर का रोल ऑफर हुए थे, लेकिन मैंने सबको नहीं स्वीकारा। क्योंकि बहुत सी चीजें होती है, जिनको देखना पड़ता है। काजोल ने अजय से कॉम्पीटिशन वाले सवाल पर मीडिया को बताया। काजोल शहर के एक होटल में अपनी अपकमिंग फिल्म दो पत्ती के प्रमोशन के सिलसिले में जयपुर आई थी।

इस दौरान उनके साथ फिल्म एक्ट्रेस कृति सेनन और एक्टर शाहीर शेख मौजूद थे। काजोल ने करवा चौथ के सवाल पर कहा कि डीडीएलजे में करवा चौथ बहुत ट्रेंड हुआ था, जो आज भी याद किया जाता है। जब मैं मुंबई से जयपुर के लिए रवाना हो रही थी तो पूजा की थाली तैयार करके आई थी। उन्होंने कहा कि अजय अपनी फिल्मों में व्यस्त रहते हैं और उन्हें एक्शन फिल्में करने में महारथ हासिल हो चुकी है।

फिल्म में पुलिस अधिकारी का किरदार निभाने का मतलब यह नहीं कि मैं सिंघम से कॉम्पीटिशन करने जा रही हूं। काजोल ने सिंघम जैसी मूवी करने पर कहा कि उसमें बहुत हार्ड वर्क होता है। बहुत सारा एक्शन करना पड़ता है। इस पर क्वेश्चन मार्क है। देखते हैं क्या होता है। उन्होंने घर में सिंघम होने की बात को नकार दिया। इस दौरान तीनों सेलेब्रिटीज राजमंदिर सिनेमा में फैंस से रूबरू हुए।

फिल्म सिटी प्रोजेक्ट का आइडिया अच्छा
काजोल ने फिल्म इंडस्ट्री जयपुर में बनने पर विचार रखे। फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को लेकर काजोल ने कहा कि सरकार का यह आइडिया अच्छा है। इस दिशा में काम पहले ही हो जाना चाहिए था। राजस्थान में खूबसूरत लोकेशंस हैं, जहां पर मुझे भी बहुत सारी फिल्मों में शूट करने का मौका मिल चुका है। 

Read More नाबालिग का अपहरण कर रेप के आरोपी को उम्रकैद, जज ने अपने फैसले में लिखा- नारी का अपमान करने वाला सजा का ही हकदार, चाहे बलशाली दुर्योधन हो या रावण

काजोल मैम से बहुत कुछ सीखा
फिल्म की बतौर प्रोड्यूसर कृति सेनन ने कहा कि फिल्म पूरी ईमानदारी से बनाई गई है। सभी कलाकारों ने दिल से काम किया है। काजोल मैम से बहुत कुछ सीखने को मिला है। इससे पहले 2015 में आई फिल्म दिलवाले में भी मैम के साथ काम किया था। शाहिर शेख ने भी अपना 100 प्रतिशत देने की सफल कोशिश की है। शेख ने कहा कि दोनों बड़े कलाकारों के साथ काम करने में बहुत मजा आया। शूटिंग के दौरान दोनों से बहुत कुछ सीखने को मिला। ये मेरे लिए बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा।

Read More प्रदेश के वन्य जीव संरक्षित क्षेत्रों में पहली बार अलग से लेपर्ड की गणना शुरू : अनुमानित संख्या का चलेगा पता, संरक्षण की बनेगी कार्ययोजना ; जंगलों में ही प्रे-बेस उपलब्ध कराने के होंगे प्रयास

Post Comment

Comment List

Latest News

विश्व शौचालय दिवस : राजस्थान में 10 एस्पिरेशनल/पिंक शौचालयों का किया लोकार्पण, खर्रा ने नगर निकायों को किया निर्देशित  विश्व शौचालय दिवस : राजस्थान में 10 एस्पिरेशनल/पिंक शौचालयों का किया लोकार्पण, खर्रा ने नगर निकायों को किया निर्देशित 
विश्व शौचालय दिवस पर “बदलती दुनिया में स्वच्छता” थीम के तहत राजस्थान के 7 नगरीय निकायों में 10 एस्पिरेशनल/पिंक शौचालयों...
सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिब्यूनल अधिनियम के कुछ प्रावधानों को किया रद्द : यह न्यायिक स्वतंत्रता के संवैधानिक सिद्धांतों का करता है उल्लंघन, कहा- इसे नहीं रखा जा सकता बरकरार 
शरद पवार का बड़ा दावा: भाजपा से शिंदे गुट की नाराजगी जग जाहिर, जल्द ही एकनाथ शिंद...
वित्त विभाग ने जारी किया संशोधन आदेश, प्रमुख वित्तीय अधिकारी का पदनाम संशोधित
पर्यवेक्षक नहीं, पर्चीवेक्षक भेजती है भाजपा : संगठनात्मक लोकतंत्र का पीटती है ढिंढोरा, अखिलेश यादव ने कहा- वास्तविकता में पार्टी में पर्ची से होते हैं फैसले 
ताइवान में 7 लोगों पर चीन सरकार के लिए जासूसी करने का आरोप : एक व्यक्ति बार-बार व्यापार और पर्यटक वीजा पर करता था दौरा, 2 सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों की भर्ती की
इन्द्रगढ़ में स्थाई बस स्टैंड की कमी, यात्री, राहगीर और व्यापारी होते हैं प्रतिदिन परेशान