झालावाड़ में सोलर सिंचाई परियोजना के लिए अवाप्त होगी भूमि, किसानों को मिलेगा सिंचाई का पानी
उद्देश्य किसानों के लिए जल आपूर्ति में सुधार लाना है
झालावाड़ जिले के कल्याणपुरा क्षेत्र में सोलर आधारित फव्वारा पद्धति से लघु सिंचाई परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जयपुर। झालावाड़ जिले के कल्याणपुरा क्षेत्र में सोलर आधारित फव्वारा पद्धति से लघु सिंचाई परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य सरकार ने इस परियोजना को सार्वजनिक प्रयोजनार्थ घोषित करते हुए भूमि अधिग्रहण, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम, 2013 के तहत अधिसूचना जारी की है।
सरकार ने परियोजना से प्रभावित क्षेत्र में सामाजिक समाघात निर्धारण अध्ययन के लिए संबंधित ग्राम पंचायत, नगरपालिका या नगर निगम से संपर्क करने के निर्देश दिए हैं। राजस्थान भूमि अर्जन नियम, 2016 के नियम 6(8) के तहत प्रक्रिया की पालना सुनिश्चित करने के लिए अधिशाषी अभियंता, वेचली परियोजना नहर खंड झालावाड़ को अधिकृत किया गया है। भूमि अधिग्रहण अधिकारी के रूप में जल संसाधन वृत झालावाड़ के अधिकारी को नियुक्त किया गया है। यह कदम राजस्थान भूमि अर्जन नियम, 2016 और सरकार की अधिसूचना के प्रावधानों के तहत उठाया गया है। परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं को सुदृढ़ करना और किसानों के लिए जल आपूर्ति में सुधार लाना है।
Comment List