शाहरुख खान और दीपिका के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है मामला
भरतपुर की ही रहने वाली कीर्ति सिंह ने यह मामला दर्ज कराया
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण सहित हुंडई कंपनी के 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है।
जयपुर। राजस्थान में भरतपुर के मथुरा गेट थाने में मंगलवार को पुलिस ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ( एसीजेएम) संख्या-2 के आदेश पर अभिनेता शाहरुख खान, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह मामला हुंडई कंपनी की एक कार के विज्ञापन में उपभोक्ताओं को कथित तौर पर कार निर्माण के दौरान कमियों के बारे में जानकारी नहीं देने से जुड़ा है।
इस सम्बन्ध में भरतपुर के कीर्ति सिंह की ओर से यह इस्तगासा दाखिल किया गया था। इस्तगासे में आरोप लगाया गया है कि कंपनी के अधिकारियों और कार के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान एवं दीपिका पादुकोण ने उपभोक्ताओं को गुमराह करके कार बेचने में भूमिका निभाई। न्यायालय के आदेश पर मथुरा गेट पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Comment List