फैक्ट्री मालिक की गलत गतिविधियों पर विधायक भी चुप, जनता नहीं करेगी सहन : खेड़ी
सड़कों पर पॉल्यूशन फैला हुआ
एक फैक्ट्री मालिक के स्थानीय मंदिर को लेकर रवैये और विधायक दिया कुमारी की इस मामले में चुप्पी पर कांग्रेस ने निशाना साधा है।
जयपुर। विद्याधर नगर में झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री मालिक के स्थानीय मंदिर को लेकर रवैये और विधायक दिया कुमारी की इस मामले में चुप्पी पर कांग्रेस ने निशाना साधा है।
पीसीसी पूर्व सचिव महेंद्र सिंह खेड़ी ने इसे सनातन पर आघात बताते हुए कहा है कि ओसवाल फैक्ट्री के मालिक की तरफ से बढ़ पिपली बालाजी धाम मंदिर के आसपास का माहौल जान बूझकर खराब किया जा रहा है। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशान करना, अशोभनीय गतिविधियों को बढ़ावा देना और अब मंदिर को षड्यंत्रपूर्वक तुड़वाने की कोशिश हो रही है, यह सब अक्षम्य है। हद तो तब हो गई जब क्षेत्र की विधायक उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी जो स्वयं इस मंदिर से जुड़ी रही हैं, ने इस पूरे मामले पर आज तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और ऐसे लोगों को बढ़ावा देने का काम कर रही है।
फैक्ट्री से निकलने वाला प्रदूषण व प्रदूषित पानी और गंदगी वर्षों से आसपास की कॉलोनी और आमजन को परेशानी हो रही है। औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय श्रद्धालुओं, आसपास के कॉलोनी वासियों ने जब आवाज उठाई, अधिकारी और विधायक से मुलाकात की पर आज डेढ़ वर्ष बीत चुका है, कोई कार्रवाई नहीं हुई है। झोटवाड़ा इंडस्ट्री एरिया की दुर्दशा बिगड़ी हुई है।
सड़कों पर पॉल्यूशन फैला हुआ है। प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री पर कार्रवाई नहीं करना यह दर्शाता है कि विधायिका विकास बढ़ावा न देकर भ्रष्टाचारी लोगों का साथ दे रही हैं।

Comment List