RCA के दफ्तर पर ताले, खाते फ्रीज करने को लिखा पत्र

एसएमएस स्टेडियम पर अब खेल परिषद का कब्जा

RCA के दफ्तर पर ताले, खाते फ्रीज करने को लिखा पत्र

राजस्थान खेल परिषद ने कार्रवाई करते हुए सवाई मानसिंह स्टेडियम का मुख्य मैदान और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एकेडमी को अपने कब्जे में ले लिया।

जयपुर। राजस्थान खेल परिषद ने कार्रवाई करते हुए सवाई मानसिंह स्टेडियम का मुख्य मैदान और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एकेडमी को अपने कब्जे में ले लिया। खेल परिषद ने एकेडमी में आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत और सचिव भवानी सामोता के ऑफिस सहित स्टेडियम के नॉर्थ स्टेंड में बने आरसीए के दफ्तर पर अपने ताले लगा दिए। आरसीए और खेल परिषद के बीच एसएमएस स्टेडियम और आरसीए एकेडमी को लेकर हुए एमओयू की अवधि समाप्त होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। इस बीच खेल परिषद् ने आरसीए के खाते फ्रीज करने के लिए बैंक को चिट्ठी लिखी है। 

कानूनी कार्रवाई करेंगे : वैभव
आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने परिषद की कार्रवाई को द्वेषपूर्ण करार देते हुए कहा कि हम अपने वकीलों से चर्चा करेंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे। वैभव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें नोटिस के बाद पर्याप्त समय भी नहीं दिया गया। परिषद ने दो दिन में भी सारी कार्रवाई कर दी। हम अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे कि खेल को कोई नुकसान नहीं हो और खेल गतिविधियां नहीं रुकें।

एमओयू की शर्तों का उल्लंघन किया : सोहनराम
राजस्थान खेल परिषद के सचिव सोहन राम चौधरी ने आरसीए दफ्तर पर ताला लगाने के बाद मीडिया से कहा कि आरसीए का एमओयू समाप्त हो गया है। आरसीए की ओर से बराबर एमओयू की शर्तों का उल्लंघन किया गया। जो देनदारियां थीं, उनका भुगतान नहीं किया गया। आरसीए की ओर से नये एमओयू के लिए जो आवेदन किया गया है उसमें भी अपनी जिम्मेदारियों के निर्बहन की कोई बात नहीं की गई। नए एमओयू पर अभी तक उच्च स्तर पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है ऐसे में परिषद ने आज स्टेडियम को अपने कब्जे में ले लिया।

बड़ा सवाल कैसे होंगे आईपीएल मैच
खेल परिषद की इस कार्रवाई के बाद जयपुर में आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। आईपीएल ने एक दिन पहले ही लीग के शुरुआती 21 मैचों का कार्यक्रम जारी किया है और इनमें तीन मैचों का आयोजन जयपुर में कराने की घोषणा की है।  

Read More पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, आरोपी से चोरी की 3 बाइक बरामद 

Post Comment

Comment List

Latest News

आईपीएल 2025 : मुंबई की लगातार तीसरी जीत, रोहित-सूर्या के नाबाद अर्द्धशतकों से चेन्नई को 9 विकेट से हराया  आईपीएल 2025 : मुंबई की लगातार तीसरी जीत, रोहित-सूर्या के नाबाद अर्द्धशतकों से चेन्नई को 9 विकेट से हराया 
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 38 वें मैच में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट...
माधोसागर बांध का पैंदा सूखा : तड़फ कर दम तोड़ रही हैं मछलियां, दुर्गंध से आसपास का वातावरण दूषित
महिला वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी पाक टीम, पीसीबी चीफ बोले- हाइब्रिड मॉडल के तहत बीसीसीआई और आईसीसी न्यूट्रल वेन्यू की घोषणा करे 
मटका गरीबों का धन्वन्तरि : बाजारों में विभिन्न तरह के मटकें-सुराही लोगों को कर रहे आकर्षित
आज का भविष्यफल     
रेल यातायात प्रभावित : यार्ड आधुनिकीकरण कार्य के कारण मार्ग परिवर्तित
आईपीएल पर सट्टा : पांच गिरफ्तार, उपकरणों समेत विदेशी और भारतीय करेंसी बरामद