RCA के दफ्तर पर ताले, खाते फ्रीज करने को लिखा पत्र

एसएमएस स्टेडियम पर अब खेल परिषद का कब्जा

RCA के दफ्तर पर ताले, खाते फ्रीज करने को लिखा पत्र

राजस्थान खेल परिषद ने कार्रवाई करते हुए सवाई मानसिंह स्टेडियम का मुख्य मैदान और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एकेडमी को अपने कब्जे में ले लिया।

जयपुर। राजस्थान खेल परिषद ने कार्रवाई करते हुए सवाई मानसिंह स्टेडियम का मुख्य मैदान और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एकेडमी को अपने कब्जे में ले लिया। खेल परिषद ने एकेडमी में आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत और सचिव भवानी सामोता के ऑफिस सहित स्टेडियम के नॉर्थ स्टेंड में बने आरसीए के दफ्तर पर अपने ताले लगा दिए। आरसीए और खेल परिषद के बीच एसएमएस स्टेडियम और आरसीए एकेडमी को लेकर हुए एमओयू की अवधि समाप्त होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। इस बीच खेल परिषद् ने आरसीए के खाते फ्रीज करने के लिए बैंक को चिट्ठी लिखी है। 

कानूनी कार्रवाई करेंगे : वैभव
आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने परिषद की कार्रवाई को द्वेषपूर्ण करार देते हुए कहा कि हम अपने वकीलों से चर्चा करेंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे। वैभव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें नोटिस के बाद पर्याप्त समय भी नहीं दिया गया। परिषद ने दो दिन में भी सारी कार्रवाई कर दी। हम अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे कि खेल को कोई नुकसान नहीं हो और खेल गतिविधियां नहीं रुकें।

एमओयू की शर्तों का उल्लंघन किया : सोहनराम
राजस्थान खेल परिषद के सचिव सोहन राम चौधरी ने आरसीए दफ्तर पर ताला लगाने के बाद मीडिया से कहा कि आरसीए का एमओयू समाप्त हो गया है। आरसीए की ओर से बराबर एमओयू की शर्तों का उल्लंघन किया गया। जो देनदारियां थीं, उनका भुगतान नहीं किया गया। आरसीए की ओर से नये एमओयू के लिए जो आवेदन किया गया है उसमें भी अपनी जिम्मेदारियों के निर्बहन की कोई बात नहीं की गई। नए एमओयू पर अभी तक उच्च स्तर पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है ऐसे में परिषद ने आज स्टेडियम को अपने कब्जे में ले लिया।

बड़ा सवाल कैसे होंगे आईपीएल मैच
खेल परिषद की इस कार्रवाई के बाद जयपुर में आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। आईपीएल ने एक दिन पहले ही लीग के शुरुआती 21 मैचों का कार्यक्रम जारी किया है और इनमें तीन मैचों का आयोजन जयपुर में कराने की घोषणा की है।  

Read More राजस्थान संपर्क पोर्टल पर जनशिकायत निस्तारण में तेजी, जयपुर जिला और PHED विभाग शीर्ष पर

Post Comment

Comment List

Latest News

रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजा पर बुधवार की शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने ख्वाजा साहब...
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत